#Live : दिल्ली दंगों पर पांचजन्य व स्वदेश का वेबिनार

सीआरपीएफ के पूर्व एडीजी दीपक मिश्रा व सर्वोच्च् न्यायालय के अधिवक्ता नीरज अरोड़ा के विचार;

Update: 2020-06-11 06:15 GMT

नईदिल्ली / ग्वालियर। भारत प्रकाशन दिल्ली लिमिटेड एवं स्वदेश समूह ग्वालियर के संयुक्त तत्वावधान में एक वेबिनार का आयोजन 11 जून को प्रात: 11.30 बजे से शुरू हो गया है। वेबिनार का विषय 'दिल्ली दंगा : षड्यंत्र की कहानी, साक्ष्यों की जुबानी' रखा गया है। इस विषय पर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के पूर्व अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दीपक मिश्रा एवं सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता नीरज अरोड़ा गंभीर विचार प्रस्तुत कर रहे हैं। इस दौरान विषय विशेषज्ञों से सीधे प्रश्न भी पूछे जा सकते हैं। 

Tags:    

Similar News