Stock Market: बुधवार को धड़ाम से गिरा भारतीय शेयर बाजार, निफ्टी और सेंक्सेक दोनों टूटे

बुधवार को सेंसेक्स (BSE Sensex) 567.26 अंक या 0.69 फीसदी की गिरावट के साथ 81,988.18 पर खुला, जबकि निफ्टी (NSE Nifty) 185.40 अंक या 0.73 फीसदी फिसलकर 25,094.40 पर ओपन हुआ।

Update: 2024-09-04 04:41 GMT

आज यानी बुधवार को वैश्विक बाजार की हालत खस्ता है। अमेरिकी मार्केट(US Market) में हाहाकार मचा हुआ है, जिससे एक बार फिर से मंदी (Recession) का खतरा बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। यही कारण है कि भारतीय बाजार में भी गिरावट देखी गई। निफ्टी हो या सेंसेक्स दोनों में इसका असर दिखा। सेंसेक्स में करीब 500 अंकों की तो निफ्टी में करीब 200 अंकों की गिरावट देखी गई।

गिरावट के साथ खुला भारतीय बाजार

दरअसल बीते दिन मंगलवार को अमेरिकी बाजार में अचानक गिरावट देखी गई जिस कारण से अब बुधवार को उसका असर भारतीय बाजार में भी दिखा। बुधवार को सेंसेक्स (BSE Sensex) 567.26 अंक या 0.69 फीसदी की गिरावट के साथ 81,988.18 पर खुला, जबकि निफ्टी (NSE Nifty) 185.40 अंक या 0.73 फीसदी फिसलकर 25,094.40 पर ओपन हुआ। बता दें मंगलवार शाम मामूली गिरावट के साथ भारतीय शेयर बाजार बंद हुआ था।

इन शेयरों में आई गिरावट

मार्केट ओपन होने पर करीब 1605 शेयरों की शुरूआत घाटे से हुई। वहीं, करीब 879 शेयरों में ग्रीन सिग्नल यानी तेजी दिखाई दी। इसके अलावा 150 शेयर ऐसे थे जिनके शुरुआती कारोबार में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला। निफ्टी पर BPCL, एशियन पेंट्स (Asian Paints), सन फार्मा (SunPharma), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank Share) जैसे कुछ कंपनियों के शेयर में तेजी दिखी। ओएनजीसी (ONGC), हिंडाल्को (Hindalco), विप्रो (Wipro), जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) और एलटीआईमाइंडट्री (L&T Mindtree) जैसे शेयर में बड़ी गिरावट भी देखी गई। BSE यानी सेंसेक्स में ONGC Share 2.48% गिरकर 314 रुपये पर, Canara Bank Share 2.15% गिरकर 109.02 रुपये पर आ गया।

Tags:    

Similar News