कौन होगा महाराष्ट्र का अगला CM: गांव से वापस लौटते ही एकनाथ शिंदे ने महायुति की स्थिति की साफ, कहा चिंता मत करो सब...
महाराष्ट्र में जीत के बाद अभी तक यह तय नहीं हो सका कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? इसी को लेकर सियासी हलचल तेज है।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में BJP के नेतृत्व वाली महायुति गठबंधन को ऐतिहासिक जीत मिली। लेकिन उसके बाद अभी तक यह तय नहीं हो सका कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? इसी को लेकर सियासी हलचल तेज है। कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे के अचानक गांव सतारा जाने से सियायत और भी गर्म हो गई। हालांकि उन्होंने वहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कई खुलासे किए, उन्होंने बताया कि आखिर नए CM का एलान कब तक हो सकता है?
सतारा क्यों गए थे एकनाथ शिंदे?
सतारा में मीडिया से बात करते हुए कार्यवाहक सीएम ने कहा कि चिंता मत करो, यहां सब ठीक है। उन्होंने कहा व्यस्त चुनावी कार्यक्रम के बाद मैं यहां आराम करने आया था। मैंने ढाई साल बतौर मुख्यमंत्री काम किया और एक भी छुट्टी नहीं ली थी, इसलिए बीमार हो गया था। हालांकि मैं अब ठीक हूं।
कल होगा सीएम उम्मीदवार का फैसला
शिंदे ने आगे कहा कि "यह सरकार लोगों की बात सुनेगी... मैंने पार्टी नेतृत्व को पहले ही बिना शर्त समर्थन दे दिया है और मैं उनके फैसले का समर्थन करूंगा... पिछले 2.5 सालों में हमारी सरकार के काम इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखे जाएंगे... यही वजह है कि लोगों ने हमें ऐतिहासिक जनादेश दिया है और विपक्ष को विपक्ष का नेता चुनने का मौका नहीं दिया... महायुति के तीनों सहयोगी दलों में अच्छी समझ है... सीएम उम्मीदवार का फैसला कल होगा..."
गृह मंत्रालय की मांग को लेकर क्या बोले शिंदे?
वही एकनाथ शिंदे से जब गृह मंत्रालय की मांग को लेकर प्रश्न पूछा गया, तो उन्होंने बात को टालने की कोशिश की। हालांकि, आगे उन्होंने कहा कि विभागों को लेकर चर्चा जारी है, कई मुद्दे बातचीत के माध्यम से सुलझ जाएंगे। कौन क्या पर लेगा ये महत्वपूर्ण नहीं है। जनता ने हमें हमारी प्रतिबद्धता को देखते हुए वोट दिया है और हमारी जिम्मेदारी है कि हम उनके वादे पूरे करें।
विधानसभा चुनाव में किसका कैसा रहा प्रदर्शन?
विधानसभा चुनाव 2024 में मुख्य मुकाबला महायुति और महा विकास अघाड़ी गठबंधनों के बीच था। 288 सीटों में से अकेले महायुति ने 230 सीटें हासिल की जबकि 57 सीट में ही महा विकास अघाड़ी को हासिल हुई थी।