Mahashivratri puja 2025: क्यों शिवलिंग पर चढ़ाया प्रसाद खाना होता हैं अशुभ, जानिए इसके पीछे की धार्मिक मान्यताएं

इन नियमों में ही शिवलिंग (Shivling Prasad) पर चढ़ा प्रसाद खाना या उसे घर लाना बिल्कुल भी शुभ नहीं माना जाता।;

Update: 2025-02-24 18:09 GMT

Mahashivratri 2025: हिंदू धर्म में व्रत और त्योहार का महत्व होता हैं। इसमें ही आने वाले दिन महाशिवरात्रि का त्यौहार मनाया जाने वाला है जिसकी शुभ तिथि 26 फरवरी को है। इस खास दिन के मौके पर भगवान शिव और माता पार्वती की आराधना की जाती है इस दौरान कई लोग पूजा अर्चना के साथ व्रत के नियम भी अपनाते हैं। इन नियमों में ही शिवलिंग (Shivling Prasad) पर चढ़ा प्रसाद खाना या उसे घर लाना बिल्कुल भी शुभ नहीं माना जाता।

पौराणिक कथा में किया उल्लेख 

आपको बताते चलें कि, शिवलिंग पर अर्पित किया गया प्रसाद खाना अशुभ होता हैं। कहते हैं कि, शिवलिंग पर चढ़ाया गया प्रसाद चंदेश्वर को समर्पित किया जाता है, जो भगवान शिव के ही एक गण के रूप में जाने जाते हैं। चंदेश्वर भूत-प्रेत के प्रधान भी हैं। बताया जाता हैं कि, शिवलिंग पर चढ़ाए गए प्रसाद में नकारात्मकता व्याप्त हो जाती है।

इन प्रकार की शिवलिंग पर नहीं अर्पित करें भोग

आपको बताते चलें कि, शिवलिंग, पर भोग अर्पित करना शुभ होता हैं। कभी भी मिट्टी, पत्थर या फिरी चीनी मिट्टी से बने शिवलिंग पर अर्पित प्रसाद ग्रहण नहीं करना चाहिए। इस के स्थान पर आप शिव जी की प्रतिमा पर चढ़ा हुआ प्रसाद खा सकते हैं, जोकि शुभ माना जाता है।

शिवलिंग पर चढ़ाए भोग का क्या करे

आपको बताते चलें कि, कहते हैं कि शिवलिंग पर भोग अर्पित करना चाहिए। शिवलिंग पर चढ़ा हुआ प्रसाद आप किसी बहती नदी में प्रवाहित कर सकते हैं, इससे व्यक्ति को दोष नहीं लगता। बताया जाता हैं कि, आप धातु से बने शिवलिंग जैसे चांदी, तांबे, पीतल पर चढ़ा हुआ प्रसाद खा सकते हैं, इससे कोई हानि नहीं होती। यहां पर इन बातों को ख्याल रखना चाहिए।



Tags:    

Similar News