Mobile Phone Update: अपने फोन में कर लें ये सेटिंग, ठंड में दस्ताने के साथ भी काम करना होगा आसान

दस्ताने पहनने से मोबाइल को सही तरीके से चला पाना भी मुश्किल हो जाता हैं। इसलिए आज हम आपको एंड्रॉयड में सेटिंग के बारे में बताएंगे।;

Update: 2024-12-15 14:10 GMT

Winter Android phone Settings: ठंड के मौसम में अक्सर तापमान गिरने के कारण इसके लिए गर्म कपड़े और दस्ताने भी पहनना शुरू कर देते हैं। दस्ताने पहनने से मोबाइल को सही तरीके से चला पाना भी मुश्किल हो जाता हैं। इसलिए आज हम आपको एंड्रॉयड में सेटिंग के बारे में बताएंगे जिसमें आप दस्ताने के साथ भी अपने फोन में सभी काम कर पाएंगे।

एंड्रॉयड फोन में करें ये खास सेटिंग

यहां पर फोन में आप खास तरह की सेटिंग कर सकते हैं जिसके लिए स्टेप्स को फॉलो करना चाहिए....

1- इस सेटिंग को इनेबल करने के लिए सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाएं।

2- उसके बाद वहां पर आपको थोड़ा नीचे स्क्रॉल करके नीचे आकर Accessibility and Convenience के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

3- इसके बाद आपको वहां पर एक Gloves Mode का ऑप्शन दिखेगा, जिस पर आपको टैप करके इनेबल करना होगा।

4- इस मोड को ऑन करने के बाद आप आसानी से ग्लव्स के साथ भी स्मार्टफोन को इस्तेमाल कर पाएंगे।

5- इसके अलावा अगर यह सेटिंग आपके फोन में नहीं है तो आपको थर्ड पार्टी ऐप्स का भी यूज कर सकते हैं।

कस्टमाइजेशन का तरीका है कारगर

आपको बताते चलें कि, यहां पर आप एंड्रॉयड फोन के यूजर है तो अपने फोन में एक खास तरह की सेटिंग्स कर सकते हैं। फोन में कस्टमाइजेशन का एक ऐसा ऑप्शन होता है, जिसे इनेबल करके आप दस्ताना या फिर गलव्स पहन कर भी फोन चला सकेंगे।

Tags:    

Similar News