साउथम्पटन। विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला साउथम्पटन में खेला जा रहा है। बारिश के कारण पहले दिन का खेल रद्द होनेके बाद आज दोबारा शुरू हुआ। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का चयन किया। पहले खेलने आई भारतीय टीम ने दो विकेट खोकर 70 रन बना लिए है। फिलहाल, विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर बने हुए है।
इससे पहले भारतीय ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 62 रन जोड़े। रोहित शर्मा 34 रन बनाकर काइल जेमिसन की बॉल पर आउट हुए। टिम साउदी ने उनका शानदार कैच लपका। इसके बाद शुभमन गिल 28 रन बनाकर कैच आउट हो गए। नील वैगनर की बॉल पर विकेटकीपर बीजे वाटलिंग ने उनका कैच लिया।
बारिश की आशंका
मौसम विभाग के अनुसार यहां अगले पांच दिनों तक बादल छाए रहने और बारिश की आशंका है।वैसे आज सुबह से ही यहां धुप खिली हुई है। जिसके कारण आज बिना बाधा पूरे दिन का खेल होने की उम्मीद जताई जा रही है। यदि आज बारिश नहीं हुई तो 98 ओवर फेंके जाएंगे। दूसरे और तीसरे सत्र में 15-15 मिनट का समय बढ़ाया गया है।
विराट ने बनाया रिकार्ड
विराट कोहली का बतौर कप्तान ये 61वां टेस्ट मैच है। ये उपलब्धि हासिल करने वाले वे पहले भारतीय कप्तान बन गए है। इस मामले में उन्होंने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 60 टेस्ट को पीछे छोड़ दिया है। इस सूची में तीसरे क्रम पर सौरव गांगुली है, उन्होंने 49 टेस्ट मैचों में कप्तानी की थी। महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने 27 मैचों में जीत दर्ज की और 18 टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा 15 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। कोहली की कप्तानी में अब तक भारतीय टीम को 36 टेस्ट मैचों में जीत मिली है और 14 टेस्ट मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा 10 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं। कोहली मौजूदा समय में भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं।