5 साल बाद माँ से मिले योगी आदित्यनाथ, 28 साल बाद पैतृक गांव में बिताएंगे रात

Update: 2022-05-03 15:49 GMT

देहरादून। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज पांच साल बाद अपने पैतृक गांव पंचूर पहुंचे। उन्होंने अपनी माँ सावित्री एवं परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात की।  माँ और एक सन्यासी की इस मुलकात ने माहौल को भावुक बना दिया। योगी सन्यास लेने के 28 साल बाद पैतृक गांव में रात बिताएंगे।

योगी को अपने बिच देख गांववालों में ख़ासा उत्साह है।  उनका भव्य स्वागत समारोह किया गया। इससे पहले साल 2017 में चुनाव से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ अपने घर पहुंचे गए थे।मुख्यमंत्री योगी अपने सबसे छोटे भाई के बेटे के मुंडन संस्कार में भी शिरकत करेंगे।

योगी आदित्यनाथ के मामा कीर्ति सिंह नेगी ने बताया कि उन्हें बेहद खुशी है कि उनका भांजा परिवार के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गांव पहुंच रहे हैं। योगी के वहां आने को लेकर पूरे गांव में बहुत ही उत्साह का माहौल है।

Tags:    

Similar News