Travel Tips: बनारस जा रहे तो जरूर घूम आइए ये खूबसूरत जगहें, सुकूनता के साथ मिलेगा भरपूर एडवेंचर का मजा

समर में वाराणसी या बनारस जाने का प्लान किया है तो आप वहां पर घूमने के साथ ही इन 5 खूबसूरत जगहों पर घूमने का प्लान भी कर सकते है।;

Update: 2025-04-13 14:46 GMT
बनारस जा रहे तो जरूर घूम आइए ये खूबसूरत जगहें, सुकूनता के साथ मिलेगा भरपूर एडवेंचर का मजा
  • whatsapp icon

Travel Tips: समर सीजन चल रहा है इस सीजन में हर कोई कहीं ना कहीं घूमने का प्लान करते है क्योंकि इस मौसम में ही छुट्टियों के साथ एडवेंचर का मजा मिलता है। अगर आपने इस बार समर में वाराणसी या बनारस जाने का प्लान किया है तो आप वहां पर घूमने के साथ ही इन 5 खूबसूरत जगहों पर घूमने का प्लान भी कर सकते है। आप यहां पर 2-3 दिनों में घूमने के लिए इन पांच जगहों को चुन सकते है चलिए जानते है इनकी खासियत के बारे में...

इन जगहों पर एडवेंचर करने का करें प्लान

आप समर सीजन में एडवेंचर के लिए इन खास जगहों पर घूमने का प्लान कर सकते है जो इस प्रकार है...

1. चंदौली

आप वाराणसी घूमने जा रहे है तो एक दिन के लिए 70 किलोमीटर दूर चंदौली में घूमने जा सकते है। यह जगह हरियाली और शांति का अनुभव देती है। यहां पर घूमने के लिए आप आते है तो, राजदरी-देवदरी वाटरफॉल,विजयगढ़ किला जरूर घूमें इसके अलावा नेचर वॉक, फोटोग्राफी, ट्रेकिंग आप बड़े ही आसानी से कर सकते है।

2. चित्रकूट

अगर आप वाराणसी घूमने का प्लान कर रहे है तो यहां पर आपको खूबसूरती के साथ आध्यत्मिकता का केंद्र घूमने के लिए मिलेगा। यहां आप कामदगिरि पर्वत, रामघाट, गुप्त गोदावरी जैसी जगहों को देख सकते है। साथ ही धार्मिक स्थलों की दर्शन और पहाड़ों की सैर कर सकते है।

3. मिर्जापुर

आप यहाँ पर वाराणसी घूमने का प्लान कर रहे है तो, 65 किलोमीटर की दूरी पर मिर्जापुर भी घूम सकते है,यह एक धार्मिक और प्राकृतिक स्थल में से एक है। यहां पर घूमने के लिए विंध्याचल मंदिर, विंध्य पर्वत श्रृंखला और चुनार किला मिलेगा। इसके अलावा पवित्र स्थलों के दर्शन कर सकते हैं और घाटों पर समय बिता कर सुकून के पल बिता सकते हैं।

4. रोहतासगढ़

अगर आप वाराणसी घूमने का प्लान कर रहे है तो यहां पर 160 किलोमीटर पर स्थित इस जगह को एक्सप्लोर कर सकते है। यह जगह बिहार में आती है लेकिन घूमने के लिए बेस्ट है। यहां आएं तो ट्रेकिंग और नेचर एस्केप का मजा जरूर लें।

5. चंपारण

इस जगह का नाम वैसे तो आपने जान और समझ लिया होगा इसका नाता महात्मा गांधी से जुड़ा है। इसलिए यहां पर घूमने के लिए कई जगहें है जैसे गांधी आश्रम और सुंदर गांव. ये जगह आपको एक अलग ही एक्सपीरियंस देगी।

Tags:    

Similar News