UPI Credit Card: यूपआई यूजर्स की बल्ले-बल्ले, अकाउंट में पैसे नहीं होने के बाद भी होगा पेमेंट

UPI Credit Card: कई बार लोगों के पास तत्काल खर्च के लिए पैसे नहीं होते है उन्हें दुकानदार से उधार मांगना पड़ता है। लेकिन अब लोगों की यह समस्या जल्द खत्म होने वाली है।;

Update: 2024-07-12 06:39 GMT

UPI Credit Card: आजकल बढ़ती महंगाई की वजह से आम आदमी के लिए घर चलाना मुश्किल हो गया है। कई बार लोग राशन खरीदने के लिए पैसे नहीं जुटा पाते और उन्हें दुकानदार से उधार मांगना पड़ता है। लेकिन अब ऐसी नौबत नहीं आएगी। नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) जल्द ही UPI उपयोग करने वाले ग्राहकों के लिए एक बड़ी सुविधा लॉन्च करने की तैयारी में है।

क्रेडिट कार्ड की तरह काम करेगा UPI अकाउंट

NPCI का कहना है कि यूजर्स का UPI अकाउंट अब क्रेडिट कार्ड की तरह काम करेगा और उन्हें उनके सिबिल स्कोर के आधार पर क्रेडिट लाइन मिलेगी। इस क्रेडिट का इस्तेमाल केवल दुकानदारों और व्यापारियों के पास किया जा सकेगा। इसके बदले में बैंक एक निश्चित ब्याज वसूलेंगे। NPCI ने इसके लिए कई प्राइवेट और सरकारी बैंकों से बात की है, जो इसके लिए तैयार हैं। अब तक ICICI बैंक, HDFC, PNB, इंडियन बैंक और एक्सिस बैंक ने इसका समर्थन किया है।

दुकानदारों को भी मिलेगा लाभ

इस सुविधा से ग्राहकों के साथ-साथ दुकानदारों को भी फायदा होगा। फिलहाल, क्रेडिट कार्ड से 2,000 रुपए से अधिक का भुगतान करने पर दुकानदारों को करीब 2 प्रतिशत चार्ज देना पड़ता है। UPI में क्रेडिट लाइन मिलने के बाद इस तरह की फीस नहीं देनी होगी। हालांकि, क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर ग्राहकों को 30 से 45 दिन तक ब्याज नहीं देना पड़ता है, लेकिन UPI की क्रेडिट लाइन में ग्राहकों को ब्याज देना पड़ेगा।

जितना खर्चा उतने पर ही ब्याज

UPI में मिलने वाली क्रेडिट लाइन पर आपको केवल तभी ब्याज देना पड़ेगा जब तक कि आपने फंड का इस्‍तेमाल नहीं किया हो। आप जितने फंड का उपयोग करेंगे, सिर्फ उसी राशि पर ब्याज देना होगा। यह ओवरड्राफ्ट सुविधा की तरह काम करेगा। अगर आपको 20,000 रुपए की क्रेडिट लाइन मिली है और आपने सिर्फ 5000 रुपए खर्च किए हैं, तो आपको सिर्फ 5000 रुपए पर ही ब्याज देना पड़ेगा।

Tags:    

Similar News