Instagram New Feature: अब लंबी रील्स को देखना नहीं पड़ेगा, नए फीचर से फास्ट स्पीड में देख सकेंगे रील्स
नए फीचर की मदद से आप किसी भी रील्स को 2x स्पीड में देख सकते हैं। लंबी रील्स को स्किप करने के बजाय फास्ट स्पीड में देख सकेंगे।;

Instagram New Feature - इंस्टाग्राम के दीवानों के लिए नए फीचर की अपडेट सामने आई है जहां पर अब आपको घंटों आपको बैठकर रील्स नहीं देखना नहीं पड़ेगा नए फीचर की मदद से आप किसी भी रील्स को 2x स्पीड में देख सकते हैं। लंबी रील्स को स्किप करने के बजाय फास्ट स्पीड में देख सकेंगे। चलिए अच्छी तरह से समझते इस फीचर को...
3 मिनट की रील्स को आसानी से देख पाएंगे
आपको बताते चलें कि, इंस्टाग्राम पर आपको 3 मिनट तक की भी रील्स देखने को मिल सकती हैं. इस हिसाब से ये फीचर रील्स को फास्ट फॉरवर्ड कर के देखने में काम आएगा। यूजर्स के फीडबैक्स लेने के बाद शुरू किया है। बताया जा रहा हैं कि, इंस्टाग्राम का ये फीचर सभी यूजर्स के लिए शुरू हो गया है।
इस फीचर को ऐसे कर सकते हैं इस्तेमाल
- अगर आपको ये फीचर शो नहीं हो रहा है तो एक बार अपने इंस्टाग्राम को अपडेट कर लें. इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए ये छोटा सा प्रोसेस फॉलो करें।
- इंस्टाग्राम रील्स को 2x स्पीड में देखने के लिए आपको इंस्टाग्राम ऐप पर जाना होगा. इसके लिए रील्स सेक्शन पर क्लिक करना होगा।
- जिस भी रील को आप फास्ट मोड में देखना चाहते हैं, उसे प्ले करें. रील को 2एक्स स्पीड में देखने के लिए स्क्रीन पर राइट साइड या लेफ्ट साइड की तरफ प्रेस करके रखें. इसके बाद आपकी रील 2x प्लेबैक में चलेगी. स्क्रीन से उंगली हटाते ही वो नॉर्मल स्पीड में चलेगी।
लंबी कहानियों को कर पाएंगे पोस्ट
आपको बताते चलें कि, अगर इंस्टाग्राम पर लंबी रील्स जाने लगेगी तो लोगों को फायदा होगा. लंबी कहानियों को लोग पोस्ट कर सकेंगे।