नईदिल्ली। नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने बताया कि कोरोना वायरस का सातवां वेरियंट लैंबडा चिंता का विषय है। यह विश्व के 25 देशों में फैल चुका है। भारत में अभी इस वेरियंट का कोई मामला सामने नहीं आया है। केन्द्र सरकार इस वेरियंट को लेकर पूरी तरह अलर्ट पर है।
केरल में जीका वायरस के आए 19 मामले -
शुक्रवार को डॉ. वीके पॉल ने बताया कि केरल में जीका वायरस के कुछ मामले सामने आए हैं। इसको देखते हुए केन्द्र सरकार ने विशेषज्ञों की टीम भेजी है। छह सदस्यीय टीम में सभी विशेषज्ञों को शामिल किया गया है, जो वहां कि स्थिति का आंकलन करेंगे और इसे रोकने के उपाय करेंगे।बताते चलें कि केरल में कोरोना वायरस के साथ अब जीका वायरस के 19 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं। इसको लेकर राज्य सरकार के साथ केन्द्र सरकार भी त्वरित कदम उठा रही है।