Skin Care: इन चीजों को चेहरे पर कभी न लगाएं डायरेक्ट, भुगतना पड़ सकता है बुरा अंजाम
Skin Care: कुछ ऐसी चीजें होती है जिन्हें डायरेक्ट चेहरे पर नहीं लगाने से काफी नुकसान होते हैं l;
Skin Care: अपने चेहरे को हर कोई सुंदर बनाना चाहता है l इसके लिए लोग अलग अलग तरह की क्रीम का इस्तेमाल करते हैं l उसके इस्तेमाल से चेहरा सुंदर तो हो जाता है लेकिन बाद में उसका काफी बुरा असर पड़ता है l इसीलिए कुछ लोग अब ज्यादा प्रोडक्ट के इस्तेमाल से बचते हैं l और वो कुछ अलग अलग तरह की चीजों को चेहरे पर लगाते हैं l लेकिन आज आपको बताते हैं कि कुछ चीजों को डायरेक्टर चेहरे पर नहीं लगाना चाहिए l उससे काफी नुकसान भी हो सकता है l
एसेंशियल ऑयल
एसेंशियल ऑयल को डायरेक्ट कभी नहीं लगाना चाहिए l इसे हमेशा नारियल, जोजोबा या बादाम तेल के साथ ही लगाना चाहिए l अगर आप एसेंशियल ऑयल को डायरेक्ट चेहरे पर लगाते हैं तो उससे जलन और स्किन से जुड़ी समस्या होती सकती है l
सिट्रस फ्रूट्स
सिट्रस फल जितने भी होते हैं जैसे नींबू,संतरा और अंगूर में विटामिन सी पाए जाते हैं l इन्हें त्वचा के लिए काफी अच्छा माना जाता है l लेकिन इसे डायरेक्ट चेहरे पर नहीं लगाना चाहिए l क्योंकि जैसे ही इसे चेहरे पर लगाते हैं तुरंत जलन और लाल निशान जैसी समस्या होने लगती है l
चीनी से बचे
कई लोग ऐसे होते हैं जो चीनी का स्क्रब करते हैं l जिसकी वजह से उनके चेहरे पर खुरच आ जाती है l और त्वचा डैमेज हो जाती है l इसीलिए इसके इस्तेमाल से बचना चाहिए l
एलोवेरा का प्रयोग
ऐलोवेरा चेहरे के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है लेकिन कभी कभी ऐसा देखा जाता है कि उसे सीधे चेहरे पर लगाने से खुजली और जलन होने लगती है l खासकर जिनकी त्वचा काफी नाजुक है l इसीलिए ज्यादातर लोग एलोवेरा में गुलाब जल,विटामिन ई कैप्सूल,बादाम या नारियल तेल डालकर इस्तेमाल करते हैं l