LSG VS CSK Highlights: एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई को मिली राहत, लगातार 5 हार के बाद रोमांचक मुकाबले में लखनऊ को हराया...

Lsg vs Csk Highlights
LSG VS CSK Highlights: चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 में लगातार पांच हार के बाद अपनी पहली जीत दर्ज की। इकाना स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में सीएसके ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 5 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 166 रन बनाए, जिसके जवाब में सीएसके ने आखिरी ओवर तक चले मैच में 5 विकेट से जीत सुनिश्चित की। एमएस धोनी ने 11 गेंदों में 26 रनों की तूफानी पारी खेलकर सीएसके की जीत में अहम योगदान दिया।
धोनी और शिवम दुबे की जोड़ी ने संभाल मोर्चा
167 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को शानदार शुरुआत मिली। डेब्यू कर रहे शेख रशीद और रचिन रवींद्र की जोड़ी ने पहले 5 ओवर में ही टीम का स्कोर 50 के पार पहुंचा दिया। रशीद ने 19 गेंदों में 27 रन की तेज़ पारी खेली। वहीं रचिन रवींद्र 37 रन बनाकर एडन मार्करम का शिकार बने।
हालांकि, अच्छी शुरुआत के बावजूद चेन्नई की मिडिल ऑर्डर फिर लड़खड़ा गई। राहुल त्रिपाठी एक बार फिर फ्लॉप रहे और सिर्फ 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उनके बाद रवींद्र जडेजा भी केवल 7 रन बनाकर आउट हो गए। विजय शंकर का खराब फॉर्म जारी रहा और उनके आउट होते ही चेन्नई का स्कोर 111 पर 5 विकेट हो गया। इस वक्त टीम को जीत के लिए 30 गेंदों में 56 रनों की दरकार थी, लेकिन इसके बाद धोनी और शिवम दुबे की जोड़ी ने मोर्चा संभाल लिया।
धोनी-दुबे की नाबाद साझेदारी ने दिलाई जीत
मैच के आखिरी पांच ओवरों में एमएस धोनी और शिवम दुबे ने बेहतरीन समझदारी के साथ बल्लेबाज़ी की और लखनऊ के गेंदबाज़ों पर लगातार दबाव बनाए रखा। दोनों के बीच हुई नाबाद 57 रनों की साझेदारी ने चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार पांच हार के बाद जीत का स्वाद चखाया।
धोनी ने अपने फिनिशर रोल को एक बार फिर बखूबी निभाया और 11 गेंदों में ताबड़तोड़ 26 रन बनाए। वहीं शिवम दुबे ने दूसरी छोर पर टिककर 37 गेंदों में नाबाद 43 रन बनाकर टीम को संभाले रखा। ये जीत चेन्नई के लिए बेहद अहम रही, क्योंकि यह आईपीएल 2025 में उनके सात मैचों में केवल दूसरी जीत थी।
पंत की फिफ्टी गई बेकार
चेन्नई सुपर किंग्स की जीत में गेंदबाज़ों का अहम योगदान रहा। रवींद्र जडेजा और मथीश पथिराना ने सटीक लाइन और लेंथ के साथ गेंदबाज़ी करते हुए 2-2 विकेट झटके। उनकी कसी हुई गेंदबाज़ी ने लखनऊ की रनगति को थामे रखा।
लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से ऋषभ पंत ने शानदार अर्द्धशतक जड़कर पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन अन्य बल्लेबाज़ उनका साथ नहीं दे सके। गेंदबाज़ी में रवि बिश्नोई ने भी दो विकेट लेकर चेन्नई की बल्लेबाज़ी क्रम को झटका देने की कोशिश की, मगर टीम को जीत नहीं दिला सके।