150 टिकटों के लिए मचले अजा कांग्रेसी कार्यकर्ता
अजा विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष की बैठक में;
भोपाल। कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के नव नियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष ताम्रध्वज साहू ने रविवार 19 अगस्त को कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में अनुसूचित जाति विभाग के कार्यकर्ताओं की बैठक ली। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जहां अजा विभाग के संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने पर जोर देते रहे। वहीं मोर्चें के कार्यकर्ता अनुसूचित जाति की जनसंख्या के हिसाब से प्रदेश में 150 टिकट दिलाए जाने की मांग करते दिखे। अंतत: अध्यक्ष ने अजा विभाग के कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया कि वह संगठन में मजबूती से काम करें। इसके बाद ही वह संगठन से अधिक से अधिक टिकट दिए जाने की बात कह सकेंगे। अनुसूचित जाति कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ताम्रध्वज साहू रविवार को भोपाल में अल्पसंख्यक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ परिचय एवं संगठन विस्तार की आगामी कार्योजना की बैठक लेने आए थे। प्रेस से चर्चा करते हुए श्री साहू ने बताया कि तीन माह पूर्व अल्पसंख्यक विभाग का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने विभिन्न प्रदेशों में पहुंचकर प्रदेश स्तर से लेकर ब्लॉक स्तर तक कार्यकारिणी गठन का लक्ष्य स्थानीय कार्यकर्ताओं को दिया है। मध्यप्रदेश में भी विभिन्न स्तरों पर जो कार्यकारिणी लंबित पड़ी हैं, उन्हें गठित करने के निर्देश उन्होंने शनिवार को बैठक में दिए। श्री साहू ने बताया कि बैठक में आगामी चुनावों की तैयारियों के संबंध में चर्चा नहीं की गई। न ही कार्यकर्ताओं को टिकिट के संबंध में कोई आश्वासन ही दिया गया है। कार्यकर्ताओं को संगठन विस्तार कर ग्राम पंचायत और वार्ड स्तर पर चौपाल कार्यक्रम आयोजित करने का लक्ष्य दिया गया है। चौपालों के माध्यम से कार्यकर्ता भाजपा की जनविरोधी नीतियों और कांग्रेस की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाएंगे।