भयमुक्त मतदान कराने में होंगे सफल
विस चुनाव 2018 गत चुनाव की अपेक्षा बढ़ेे 457 मतदान केन्द्र;
सतना, (नवस्वदेश)। आगामी महीने में होने वाले विधानसभा चुनाव के मदेनजर आदर्श आचार सहिंता लागू हो गई। इस सबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश शुक्ला ने आयोजित बैठक में अपनी समस्त तैयारियों को सामने रखा। जिसमें उन्होने कहा की भयमुक्त मतदान कराने में हम सफल होंगें। मतदाताओं की सुविधा के लिये गत चुनाव की अपेक्षा इस मर्तबा मतदान केन्द्रो की संख्या में इजाफा किया गया है। पिछले चुनाव में कुल एक हजार पांच सौ इक्कीस मतदान केन्द्र थे। लेकिन इस बार यह आंकडा एक हजार नौ सौ अठत्तर तक जा पहुंचा है। लिहाजा चौर सौ संत्तावन मतदान केन्द्र बढे हैं। जानकारी देते हुये निर्वाचन अधिकारी श्री शुक्ला ने बताया की फोटो युक्त निर्वाचन नामावली होगी, मतदान के 4 दिन पहले मतदाता को एक फोटर वोटर स्लिप भी दी जायेगी। सभी केन्द्र सुविधा युक्त होंगें। इवीएम मशीन से मतदान की प्रक्रिया होगी। संवेदनशील मतदान केन्द्रो में वेब कास्टिंग की जायेगी।
जबकि धार्मिक, शासकीय भवन, सार्वजनिक जगहों से पोस्टर बैनर हटाने की कारवाई शुरू हो चुकी है। अगले दो दिन के अंदर इन्हे शत प्रतिशत हटा दिया जाएगा। सतना विधानसभा में कुल तीन मतदान केन्द्र बदले जायेंगें। क्योकी ये भवन जर्जर हैं। वहीं पेड न्यूज में पैनी नजर रहेगी।
जिले में सर्वाधिक मतदाता रामपुर में
यहां के सातों विधानसभा में मतदाताओं का आंकडा यदि देखा जाए तो सर्वाधित मतदाता रामपुर बाघेलान में हैं। इनकी तादाद 2 लाख 36 हजार 5 सौ 24 है।
शासकी सुविधायें ली गई वापस
जिन जनप्रतिनिधियों को शासकीय सुविधायें दी गई थीं। अब आचार संहिता के लागू होने के बाद उनसे वापस लेने का दौर जारी है। महापौर, निगम अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष, राज्य पिछडा वर्ग आयोग सदस्यों से सभी सरकारी सुविधांये ली जायेंगी। जिसमें वाहन, कर्मचारी, सभी शामिल हैं।
सर्वाधिक मतदान केन्द्र मैहर में
जहां मतदाताओं की संख्या में रामपुर अव्वल है, वहीं जिला निर्वाचन आयोग द्वारा मैहर विधानसभा में सर्वाधिक मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। मैहर में 297, सतना में 293, अमरपाटन, नागौद में 278, रैगांव में 264, चित्रकूट में 258, तो रामपुर बाघेलान में 210 केन्द्र बनाये गये हैं।
बगैर मोबाइल कनेक्टिविटी के 56 केन्द्र
जानकारी अनुसार जिले भर के 1 हजार 9 सौ 78 मतदान केन्द्रो में से 56 केन्द्रों में मोबाइल कनेक्टिविटी नहीं है। मोबाइल कनेक्टिविटी के लिये जिला प्रशासन निंरतर टेलीकाम कपंनियों के सम्पर्क मे है। बताया जा रहा है की जल्द ही इनको कनेक्ट करने का कार्य किया जायेगा।
फैक्ट फाइल
नोटिफिकेशन- 2 नवंबर
पर्चे दाखिल की आखिरी तारीख- 9 नवंबर
पर्चे की जांच की आखिरी तारीख- 12 नवंबर
पर्चा वापस लेने की अतिंम तारीख- 14 नवंबर
मतदान- 28 नवंबर
मतगणना- 11 दिसंबर
कहां कितने मतदाता
198081- चित्रकूट
198022- रंैगाव
230400- सतना
214624- नागौद
234282- मैहर
219688- अमरपाटन
236524- रामपुर बाघेलान