घमासान : गुर्गों को टिकट दिलाने के लिए चल रही कांग्रेस में सिर फुटौव्वल

Update: 2018-11-02 08:53 GMT
File Photo

भोपाल। प्रदेश शासन के मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस नेताओं ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजयसिंह के बीच दिल्ली में हुई तकरार को स्वार्थों के लेकर हुई सिर फुटौव्वल बताया है। उन्होंने कहा कि चुनाव नजदीक आते-आते इसमें और तेजी आएगी।

कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की दिल्ली में हुई बैठक के दौरान बुधवार रात पार्टी की चुनाव अभियान समिति के संयोजक ज्योतिरादित्य सिंधिया और पूर्व मुख्यमंत्री तथा समन्वय समिति के अध्यक्ष दिग्विजयसिंह के बीच खुलकर तकरार हुई। जिस समय दोनों नेताओं में बहसबाजी चल रही थी, उस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी वहां मौजूद थे। दोनों नेताओं के बीच तकरार इतनी बढ़ गई थी कि राहुल गांधी को उनके बीच के मतभेदों को सुलझाने के लिए एक तीन सदस्यीय समिति बनानी पड़ी थी। हालांकि यह समिति भी उनके मतभेदों को सुलझा नहीं सकी। कांग्रेस की इस कलह पर टिप्पणी करते हुए प्रदेश शासन के मंत्री विश्वास सारंग ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी गुटों नहीं, बल्कि गिरोहों में बंटी हुई है। उन्होंने कहा कि पार्टी के नेताओं के बीच अपने-अपने गुर्गों को टिकट दिलाने के लिए इस तरह की सिर फुटौव्वल मची हुई है। श्री सारंग ने कहा कि आगे-आगे देखिए होता है क्या। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की मौजूदगी में हुई इस तरह की बहसबाजी और हितों के टकराव ने पार्टी में एकता के दावों को एक बार फिर झूठा साबित कर दिया है। (हिस)

Similar News