मित्र, कमलनाथ बताएं 2003 तक छिंदवाड़ा में कितना विकास हुआ

व्यापमं और डंपर मामलों में मेरे परिवार को अकारण किया मानसिक प्रताडि़त;

Update: 2018-09-22 08:51 GMT

छिंदवाड़ा/भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कमलनाथ जिस छिंदवाड़ा विकास मॉडल की बात कर रहे हैं वह विकास मॉडल 2003 के पहले तक क्या था? उन्होंने कहा कि मैंने प्रदेश के साथ कोई भेदभाव नहीं किया है। हर जिले को हमने विकास का मॉडल बनाया है। 2003 से पहले मध्यप्रदेश की क्या स्थिति थी। प्रदेश बीमारू राज्य था, लेकिन हमने पिछले 15 वर्षों में प्रदेश को विकासशील राज्य बनाया है। शिवराज सिंह चौहान छिंदवाड़ा में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। इससे पहले उनकी जन आशीर्वाद यात्रा देर शाम छिंदवाड़ा पहुंची थी। रात्रि विश्राम भी उन्होंने यहीं किया। शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि डंपर और व्यापमं कांड में मुझे वेवजह परेशान किया गया। मेरे साथ मेरे परिवार को भी मानसिक रूप से प्रताडि़त किया गया। मुझ पर तरह-तरह के आरोप लगाए गए। उन्होंने कहा कि अब सब कुछ साफ हो चुका है। कांग्रेस के लोगों की तो आदत में ही शुमार हो गया है आरोप लगाना। मैंने संबल योजना शुरू की तो उन्हें गरीबों के लिए चलाई गई यह योजना भी रास नहीं आई और अदालत पहुंच गए योजना को बंद कराने। क्या प्रदेश के गरीबों को बुनियादी सुविधाएं नहीं मिलनी चाहिए, लेकिन कांग्रेसियों को यह भी अच्छा नहीं लगा।

यहां जाएगी जन आशीर्वाद यात्रा

शिवराजसिंह चौहान की जनआशीर्वाद यात्रा आज छिंदवाड़ा जिले में घूमेगी। यात्रा की शुरुआत जिले के बटकाखापा में मंचसभा से होगी। यहां से यात्रा जुन्नारदेव, जमकुंडा, नजरपुर, पालाचैरई (गुढ़ी), अम्बाड़ा, इकलेहरा सहित अन्य क्षेत्रों से होते हुए परासिया पहुंचेगी। यहां पर वे मंचसभा को संबोधित करेंगे।

देवचंद्र नागले को शहीद का दर्जा

शिवराज सिंह चौहान ने छिंदवाड़ा जिले के पुलिसकर्मी देवचंद्र नागले का शहीद का दर्जा देने की बात कही है। दरअसल देवचंद्र नागले जिले में वारंटी को पकडऩे गए थे उस समय वारंटी ने उन पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया था। इसके बाद उनकी मौत हो गई थी।

106 मीसा बंदियों का सम्मान

शिवराज सिंह चौहान ने आज छिंदवाड़ा में 106 मीसा बंदियों का सम्मान भी किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मीसाबंदियों ने इमरजेंसी के दौरान जेल में जो डंडे खाए वे आज भी ठंड के दिनों में दर्द देते हैं। ये सब कांग्रेस के शासनकाल में हुआ था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने लोकतंत्र की हत्या की थी।

सबका साथ-सबका विकास

एससी-एसटी एट्रोसिटी एक्ट को लेकर पूछे गए सवाल पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि भाजपा सरकार सबका साथ-सबका विकास की मानसिकता पर काम करती आ रही है और आगे भी करती रहेगी। उन्होंने कहा कि अब एससी-एसटी एक्ट को लेकर पहले जांच होगी उसके बाद ही रिपोर्ट दर्ज होगी। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कमलनाथजी मेरे मित्र हैं। हम जब भी मिलते हैं मित्रों की तरह ही मिलते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोगों को बेबुनियाद आरोप लगाने की आदत हो गई है और वे इसके आदि हो गए हैं।

Similar News