इमरती और शकुंतला का कट सकता है टिकट
आंतरिक सर्वे बना कांग्रेस के लिए मुसीबत पार्टी में बगावत के आसार सपा के पाले में जा सकते हैं निवर्तमान विधायक;
ग्वालियर। अपने विधायकों के अच्छे और खराब प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस द्वारा कराया गया सर्वे उसी के लिए मुसीबत बनता दिख रहा है। इस सर्वे के अनुसार डबरा से इमरती देवी और करैरा से शकुंतला देवी सहित एक दर्जन से अधिक वर्तमान विधायकों का टिकट कट सकता है। यदि ऐसा हुआ तो टिकट नहीं मिलने से इनमें से अधिकांश विधायक बगावत कर समाजवादी पार्टी या किसी दल के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं। वैसे भी सपा प्रमुख अखिलेश यादव पहले ही यह एलान कर चुके हैं कि कांग्रेस चुनाव लडऩे के इच्छुक अपने जिन नेताओं को टिकट नहीं देगी, उन्हें सपा अपने टिकट पर चुनाव लड़ाएगी। संभवत: टिकट वितरण के बाद पार्टी में संभावित बगावत और भगदड़ की संभावना के मद्देनजर ही कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की सूची जारी करने में देरी कर रही है। कांग्रेस से जुड़े सूत्रों के अनुसार पार्टी द्वारा कराए गए आंतरिक सर्वे के अनुसार एक दर्जन से अधिक विधायकों का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। ऐसी स्थिति में कांग्रेस इन सीटों पर किसी अन्य को मौका देना चाहती है, लेकिन मौजूदा विधायक पार्टी के इस निर्णय से सहमत नहीं हैं। वे चाहते हैं कि पार्टी से उन्हें दोबारा टिकट दिया जाए। इसी के चलते प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ उम्मीदवारों की पहली सूची विजयादशमी के बाद जारी करने की बात कह रहे हैं। कांग्रेस के सर्वे के अनुसार कुछ विधायकों की रिपोर्ट उम्मीद के अनुरूप संतोष जनक नहीं आई है। बावजूद इसके उक्त विधायक चुनाव लडऩे की जिद पर अड़े हुए हैं। इसी कारण कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करने में समय लगा रही है।
समर्थकों का दिल्ली में डेरा
कांग्रेस के आंतरिक सर्वे में जिन विधायकों का प्रदर्शन असंतोष जनक पाया गया है, उनके समर्थक अपने विधायक को दोबारा टिकट दिलाने के लिए दिल्ली में डेरा जमाए हुए हैं। वह पार्टी को इस बात का विश्वास दिलाने का प्रयास कर रे हैं कि वे अपने प्रत्याशी को दोबारा जीत दिलाने में सफल रहेंगे, जबकि सूत्रों के अनुसार कांग्रेस ने फैसला लिया है कि इस बार वह कुछ विधायकों को चुनाव मैदान में नहीं उतारेगी, लेकिन दबाव के चलते यह माना जा रहा है कि जिन विधायकों की रिपोर्ट खराब है, उन्हें किसी दूसरे विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतारा जा सकता है। चूंकि पार्टी के ऐसे ही निर्णय के कारण पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के कई विधायकों को हार का सामना करना पड़ा था। इसी बात को आधार बनाते हुए पार्टी इस बार कोई खतरा मोल नहीं लेना चाहती है। इसके चलते इस बार पार्टी खराब प्रदर्शन वाले विधायकों का टिकट काट सकती है।
इन विधायकों का कट सकता है टिकट
विधायक विधानसभा क्षेत्र
इमरती देवी डबरा
शकुंतला देवी करैरा
चंदा गौर खरगपुर
फुंदेलाल पुष्पराजगढ़
ओंकार मरकाम डिंडौरी
संजय उइके बैहर
मधु भगत परसवाड़ा
गोवर्धन उपाध्याय सिरोंज
विजय सिंह सोलंकी भगवानपुरा
रमेश पटेल बड़वानी