कमलनाथ ने कहा - अपनी ब्रांडिंग पर हर माह 300 करोड़ खर्च करते हैं शिवराज

Update: 2018-07-29 14:29 GMT

भोपाल। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रदेश के दोनों ही प्रमुख राजनीतिक दल एक-दूसरे की बुराईयों को उजागर करने में लगे हुए हैं। रविवार को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने भिंड में पत्रकारवार्ता के जरिए कांग्रेस से पिछले 50 सालों का हिसाब मांगा, तो दूसरी तरफ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने मुख्यमंत्री की ब्रांडिंग को लेकर उनके ऊपर हमला बोला। कमलनाथ ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह अपनी ब्रांडिंग पर हर महीने 300 करोड़ रुपए खर्च करते हैं।

राजधानी भोपाल स्थित नर्मदे भवन में रविवार को शिक्षक कांग्रेस का प्रांतीय सम्मेलन आयोजित किया गया था। इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मैंने पहली बार अपनी राजनीतिक कॅरियर में देखा कि प्रदेश की जनता इतनी परेशान है, लेकिन सीएम शिवराज रोज मध्यप्रदेश के 1 हजार अखबारों में अपनी फोटो छपवा रहे हैं। शिवराज महीने के 30 में से 25 दिन अपनी ब्रांडिंग करते हैं। उन्होंने कहा कि हर महीने शिवराज अपनी ब्रांडिंग पर 300 करोड ख़र्च करते हैं। इस कार्यक्रम के दौरान कमलनाथ ने शिवराज सरकार के खिलाफ शिक्षकों को शपथ दिलवाई और कहा कि रोज 10 लोगों को मुख्यमंत्री की हकीकत बताएं।

मुख्यमंत्री की जनआशीर्वाद यात्रा पर टिप्पणी करते हुए कमलनाथ ने कहा कि जनआशीर्वाद यात्रा में बीजेपी के लोग ही जनता से ज़बरदस्ती आवेदन दिलवा रहे हैं। बीजेपी गरीबों का शोषण करती है, इस बात को मप्र का गरीब समझ चुका है। वहीं उन्होंने भिंड में सीएम द्वारा कांग्रेस पर गरीबों का शोषण करने का आरोप लगाने पर भी पलटवार किया। नाथ ने सीएम की सभा से पहले मंच पर नर्तकी को नचाने को लेकर भी सवाल उठाए और कहा कि भीड़ को जुटाने के लिए बीजेपी ऐसे काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हमने पहले ही कहा ये जन आशीर्वाद यात्रा नहीं, ये कॉमेडी यात्रा है, हमारी यात्रा में जनता खुद आएगी। 

Similar News