ग्वालियर में चौदह लाख से ज्यादा मतदाता

Update: 2018-09-28 06:35 GMT

ग्वालियर/स्वदेश वेब डेस्क। ग्वालियर की 6 विधानसभा सीटों में कुल मतदाताओं की संख्या १४ लाख ४२ हजार ७५७ है। इनमें ग्वालियर शहर में पुरुष मतदाता १,४९,५२२ हैं। महिला मतदाता १,२६,९५६ हैं। तृतीय लिंग मतदाता 11 एवं सर्विस मतदाता ९४८ हैं। इसी तरह ग्वालियर ग्रामीण में १,२४,१०८ पुरुष मतदाता, १,००१०२ महिला मतदाता, ४ तृतीय लिंग मतदाता और ६१९ सर्विस मतदाता हैं। ग्वालियर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में १,६१,००७ पुरुष मतदाता, १,३७,०४२ महिला मतदाता, १५ तृतीय लिंग और ६४२ सर्विस मतदाता हैं। ग्वालियर दक्षिण विधानसभा में १,३२,९४० पुरुष मतदाता, १,१८,३३१ महिला मतदाता, ११ तृतीय लिंग एवं २९६ सर्विस मतदाता हैं।

ग्वालियर की भीतरवार विधानसभा में १,१८,५१२ पुरुष मतदाता, ९९,७०३ महिला मतदाता, ७ तृतीय लिंग एवं २५४ सर्विस मतदाता हैं। ग्वालियर की डबरा विधानसभा में १,१६,१९८ पुरुष मतदाता, १,०१,२१२ महिला मतदाता, ७ तृतीय लिंग एवं ४८१ सर्विस मतदाता हैं। मुरैना जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में १२,९८,९५२ मतदाताओं के नामा जोड़े गए हैं।, भिंड जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में ११,८८,५५६ मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं।, श्योपुर जिले में श्योपुर एवं विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में ४,४५,०९४ मतदाता हैं।

104 वर्षीय माहोबाई भी करेंगी मतदान

प्रदेश की सबसे बुजुर्ग 104 वर्षीय महिला माहोबाई 14वीं वार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगी। माहोबाई बुरहानपुर जिले के नेपानगर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बदनापुर की रहने वाली हैं। उनका जन्म वर्ष 1914 में हुआ था। सीईओ मप्र व्हीएल कांताराव ने बताया कि माहोबाई का जागरुक मतदाता के रूप में सम्मान भी किया गया है।

Similar News