सिंधिया के दरबार में फिर दिल्ली पहुंचे दो सैकड़ा दावेदार, नहीं हो पा रही भेंट, केवल दूर से हुए दर्शन

रात को सुबह मिलने का कहा और चले गए, सुबह अन्दर से तीर की तरह निकले और गाड़ी में बैठकर निकल गए, बैठकों का दौर जारी

Update: 2018-10-31 12:01 GMT

ग्वालियर/नई दिल्ली/स्वदेश वेब डेस्क। कांग्रेस ने अभी अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। उसकी असली वजह ये है कि खेमों और गुटों में बंटे बड़े नेताओं को एकराय करने में राहुल गाँधी को बहुत मेहनत करनी पड़ रही है। टिकट फायनल नहीं पांस के चलते हर दावेदार टिकट की जुगाड़ लगाने सिंधिया के दिल्ली दरबार में डटा हुआ है । ग्वालियर चंबल से सीटों के दावेदारों के अलावा सिंधिया के आवास पर इस समय 150 से 200 दावेदारों और उनके समर्थकों की भीड़ है। लेकिन कई घंटे बीत जाने के बाद भी किसी की भी सिंधिया से भेंट नहीं हो पाई है केवल दूर से दर्शन हुए हैं।

कांग्रेस में टिकटों को लेकर जबरदस्त घमासान मचा हुआ है। हालाँकि पार्टी सूत्र कहते हैं कि 148 सिंगल नाम फायनल हैं बस राहुल गाँधी की हाँ होना बाकी है जबकि शेष 92 सीटों पर पैनल होने के कारण चर्चा चल रही है। उधर दिल्ली में लगातार बैठकों का दौर जारी है। कांग्रेस नेताओं की बात पर भरोसा करें तो रात को 11 बजे से 3 बजे तक स्केनिंग कमेटी की बैठक चली और आज सुबह से ही CEC कांग्रेस इलेक्शन कमेटी की बैठक चल रही है । लेकिन सूची कब जारी होगी और किसके भाग्य पर मुहर लगेगी सभी को इसका इंतजार है।

ज्योतिरादित्य सिंधिया के आवास 27 सफदरजंग रोड के हालात ऐसे हैं कि यहाँ ग्वालियर चम्बल संभाग के आठ जिलें के दावेदारों के अलावा खंडवा, उज्जैन, इन्दौर,पन्ना सहित प्रदेश के कई जिलों से 150 से 200 दावेदार और उनके समर्थक डटे हैं। नेताओं की मानें तो सिंधिया अपना दौरा पूरा कर रात को लगभग 9 बजे अपने आवास पर पहुंचे लेकिन "महाराज" सुबह मिलने का कहकर घर के अन्दर चले गए। लोग सुबह की आस लगाकर रातभर उनींदे रहे और सुबह फिर मिलने की उम्मीद के साथ फिर पहुँच गए लेकिन सुबह भी "महाराज" ने मुलाकात नहीं की सिर्फ दूर से दर्शन किये और बैठक में शामिल होने निकल गए । अब नेता इस आस में सिंधिया आवास पर जमे हैं कि "महाराज" जब आयेंगे तब उनकी खुशियाँ साथ लेकर आएंगे।

सिंधिया के दिल्ली दरबार में हाजिरी लगाने जाने वाले ग्वालियर के नेताओं की बात करें तो ग्वालियर पूर्व से सशक्त दावेदारी जता रहे युवा नेता मितेंद्र सिंह, अपने समर्थक कुलदीप कौरव व् अन्य के साथ है, इसके अलावा वरिष्ठ नेता सुरेन्द्र सिंह परमार चच्चू, लतीफ खां मल्लू भी सिंधिया से मिलने पहुंचे हैं। ग्वालियर विधानसभा से सुनील शर्मा अपने समर्थकों पार्षद विकास जैन, माठु यादव, राजेश भदौरिया आदि के साथ सिंधिया आवास पर हैं। ग्वालियर ग्रामीण से साहब सिंह गुर्जर, रामसेवक सिंह, दशरथ गुर्जर वहां जमे हैं। लेकिन सबसे अधिक दावेदार ग्वालियर दक्षिण विधानसभा की है। यहाँ से पार्षद और पूर्व पार्षदों का संयुक्त दल सिंधिया से मिलने पहुंचा है। जिसमें आनंद शर्मा, अलबेल सिंह घुरैया, सुधीर गुप्ता, हरीपाल, बलराम ढींगरा, अनिल सांखला के अलावा कांशीराम देहलवार सहित कई दावेदार सिंधिया से टिकट मांगने पहुंचे है। विशेष बात ये है की ग्वालियर विधानसभा से प्रद्युम्न सिंह तोमर, ग्वालियर पूर्व से मुन्नालाल गोयल, ग्वालियर दक्षिण से प्रमुख दावेदार किशन मुदगल इस बार दिल्ली नहीं गए। माना जा रहा है कि इन तीनों को सिंधिया की तरफ से संकेत मिल चुके हैं। उधर डबरा से इमरती देवी और भितरवार से लाखन सिंह का टिकट फायनल ही माना जा रहा है सिर्फ घोषणा होना शेष है। 

Similar News