मतदाता सूची से नाम गायब होना एक साजिश: कमलनाथ

पूर्व मंत्री यादवेंद्र सिंह का मतदाता सूची से नाम गायब;

Update: 2018-08-21 07:21 GMT

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा है कि पूर्व मंत्री यादवेंद्र सिंह का नाम मतदाता सूची से ग़ायब होना एक बड़ी साजि़श है। कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में पत्रकारो से चर्चा में उन्होने कहा कि भाजपा के इशारे पर कांग्रेस से चुनाव लडऩे वाले संभावित लोगों के नाम चुनाव से पूर्व जानबूझकर ग़ायब किये जा रहे है ताकि उनके नामांकन फ़ार्म के समय कहा जाय कि आपका तो नाम ही वोटर लिस्ट में से ग़ायब है । कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा यह स्थिति है कि मुझे भी देखना होगा कि कही मेरा नाम भी ग़ायब ना कर दिया गया हो । उन्होने आरोप लगाया कि भाजपा चुनाव जीतने के लिए इस तरह के े हथकंडे अपनायेगी , साजि़शें रचेगी यह हमें पता है।इस दौरान उन्होंने सोयाबीन निर्यात पर बीजेपी सरकार की मंशा पर निशाना साधते हुए कहा मुख्यमंत्री वादा कर रहे हैं कि सोयाबीन चीन एक्सपोर्ट करेंगे, जबकि वहां जिस सरकारी दल को भेजना था उसे वीजा ही नहीं मिला। दरअसल, कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री यादवेंद्र सिंह बुंदेला के घर रविवार को संसोधित मतदाता सूची चेक की जा रही थी, तब उन्हें उनका और उनके परिवार का नाम ही नहीं मिला।

बुंदेला ने बताया वार्ड नंबर 3 की वोटर सूची में 800 नंबर पर मेरा नाम दर्ज था 10 दिन पूर्व संशोधित वोटर सूची में मेरा नाम था। इसके बाद आज नई सूची देखने पर नाम नहीं मिला। यह षड्यंत्र पूर्वक परिवार का नाम काटा गया है। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही और कई कांग्रेस पदाधिकारियों के भी नाम गायब मिले हैं। इस संबंध में चुनाव आयोग से भी शिकायत की जाएगी। 

Similar News