ग्वालियर पूर्व से मिले कार्यकर्ता को मौका

पुराने नेताओं को बार बार टिकट मिलने से खफा हैं कुशवाह;

Update: 2018-08-03 04:53 GMT

ग्वालियर। ग्वालियर पूर्व जो पहले मुरार विधानसभा हुआ करता था,से लगातार पुराने नेताओं को टिकट दिए जाने से साडा के पूर्व अध्यक्ष जयसिंह कुशवाह बेहद खफा है। उनका उनके मन की पीड़ा है कि इस क्षेत्र से ऐसे कार्यकर्ता को टिकट मिलना चाहिए जो भाजपा के प्रति समर्पित रहा हो।

श्री कुशवाह ने चुनिंदा पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि मुरार में आजादी के बाद 70 साल में किसी कार्यकर्ता को विधानसभा टिकट नहीं दिया गया। इसमें हमेशा लश्कर के लोग चुनाव लड़ते रहे हैं,जिससे जनता ऊब चुकी है और वह अपने आप को उपेक्षित महसूस कर रही है। उन्होंने कहा कि एक बार जो विधायक बन जाता है,वह क्षेत्र में नहीं आता, इसलिए ऐसे कर्मठ कार्यकर्ता को मौका मिलना चाहिए जो जनता के बीच रहे। उन्होंने कहा कि मैं स्वयं 45 साल से इस क्षेत्र में काम कर रहा हूं,6 बार से मेरा नाम विधानसभा टिकट के लिए चल चुका, लेकिन मौका नहीं मिला। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है,उसकी मूल भावना से खिलवाड़ करने पर विपरीत परिणाम आते हैं।क्योंकि जीतने के बाद यह नेता फोन तक नहीं उठाते।उन्होंने कहा कि अब पैराशूट से उतरकर नेतागिरी करने वालों के दिन लद गए हैं,इसलिए कार्यकर्ता को ही मौका मिलना चाहिए।उन्होंने भाजपा के पूर्व मंत्री,वर्तमान मंत्री और सांसद आड़े हाथों लिया और आरोप लगाया कि यह लोग जनता के बीच जाते तक नहीं हैं।उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री एवं उनकी पत्नी सन 1971 से 2014 तक पिछले 43 वर्षों में 11 बार चुनाव लड़ चुके हैं।यह किसी अन्य के लिए स्थान नहीं छोड़ना चाहते। प्रदेश की मंत्री पूर्व में राज्यसभा सदस्य एवं उप महापौर रह चुकी हैं,फिर भी उनका मन नहीं भर रहा है।जबकि पूर्व मंत्री भोपाल में कह चुके थे कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसी तरह उन्होंने सांसद के बारे में कहा कि वह वर्ष 1990 से लगातार सात बार से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं, वह किसी भी एक विधानसभा से एक या दो बार से अधिक चुनाव नहीं लड़ते और बार-बार नया चुनाव क्षेत्र चुनते हैं इससे जनता में गलत मैसेज जा रहा है।

Similar News