वरिष्ठ कांग्रेसी ने खाया जहर, टिकट नहीं मिलने से थे दुखी, ICU में भर्ती

जहर खाने की खबर आग की तरह फैली, ग्वालियर पूर्व और दक्षिण से मांग रहे थे टिकट, हालत खतरे से बाहर;

Update: 2018-11-09 11:01 GMT

ग्वालियर/स्वदेश वेब डेस्क। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महामंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य प्रेमसिंह कुशवाह ने जहर खा लिया। आत्मघाती कदम उठाने के पीछे की वजह टिकट नहीं दिया जाना बताई जा रही है। श्री कुशवाह को ICU  में भर्ती कराया गया है। जहाँ उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रेम सिंह कुशवाह ने शुक्रवार को जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि वे ग्वालियर पूर्व और ग्वालियर दक्षिण विधानसभा सीट से टिकट मांग रहे थे लेकिन पार्टी ने पूर्व से मुन्नालाल गोयल को टिकट दे दिया और गत दिवस ग्वालियर दक्षिण से सुरेश पचौरी समर्थक प्रवीण पाठक को टिकट दे दिया । पाठक को टिकट दिए जाने की खबर पहुँचते ही प्रेम सिंह की उम्मीद टूट गई और उन्होंने नदी गेट स्थित पूर्व केन्द्रीय मंत्री माधव राव सिंधिया की प्रतिमा के सामने जहर खा लिया। लेकिन उनकी हालत बिगड़ती उससे पहले ही उन्हें लोगों ने जयारोग्य अस्पताल के ICU में भर्ती कराया । जहाँ फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है। 

Similar News