मध्यप्रदेश में शिवसेना और हिन्दू सभा मिलकर लड़ेगी चुनाव

Update: 2018-11-01 15:04 GMT

भोपाल/स्वदेश वेब डेस्क। मध्यप्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनावों में आये दिन कोई न कोई नयी राजनैतिक पार्टी प्रदेश में चुनाव लड़ने की घोषणा कर रही है। इसी क्रम में शिवसेना और एवं हिन्दू महासभा ने मध्यप्रदेश में गठबंधन कर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। यह घोषणा गुरुवार को भोपाल में आयोजित एक प्रेस वार्ता में शिवसेना के प्रदेश अध्यक्ष ठाणेश्वर महावर और हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश सुगंधी ने संयुक्त रूप से की।

उन्होंने भोपाल में गुरुवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि शिवसेना और हिन्दू महासभा साथ मिलकर चुनावी मैदान में हिन्दुत्व क़ो लेकर चनावी मैंदान में उतरेगी। इस गठबंधन को देशभर के साधु-संतों और हिन्दू संगठनों ने भी अपना समर्थन दिया है। इस दौरान उन्होंने हरीश श्रीवास्तव क़ो प्रदेश का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया। उन्होंने बताया कि शिवसेना और हिन्दू महासभा मध्यप्रदेश के चुनावी मैदान में पूरे जोश के साथ उतरेगी और एक-दूसरे के प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करेगी। हिन्दू महासभा ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश की सरकार ने समाज को जातिगत समीकरणों में उलझा दिया है। जिस हिंदुत्व के नाम पर भाजपा सरकार अब तक चुनाव जीतती आयी है आज वही सरकार जातिगत समीकरणों में उलझ गयी है जहां हिंदुत्व कहीं नज़र नहीं आता।

Similar News