विस चुनाव : कांग्रेस का दांव पड़ा उल्टा जातिगत संगठन मांग रहे है टिकट
सभी वर्गों को साधना कांग्रेस के लिए होगी बड़ी चुनौती;
भोपाल। प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में सभी वर्गों को साधना कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती बनता दिख रहा है। चुनाव से पहले सामाजिक संस्थाओं के टिकट को लेकर बन रहे दबाव ने कांग्रेस की नींद उड़ा दी है।दरअसल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रदेश का नेतृत्व संभालते ही जातिगत समीकरण साधना शुरू कर दिया था। इस दौरान उन्होंने कई सामाजिक संस्थाओं और जातिगत आधार पर बने संगठनों से बैठकें कर उनका समर्थन मांगा था और अब चुनाव से पहले टिकटों को लेकर उन्हीं संस्थाओं और संगठनों ने कांग्रेस के लिए मुश्किल पैदा कर दी है। 2018 के विधानसभा चुनाव में सामाजिक संस्थाओं ने जाति और समाज का दबाव बढ़ाने के लिए अपना शक्ति प्रदर्शन तेज कर दिया है। प्रदेश भर में सामाजिक संस्था के बैनर तले जुट रही भीड़ कांग्रेस से इस बार चुनाव में उनकी आबादी के मुताबिर्क टिकट देने की मांग कर रही है साथ ही चेतावनी भी दे रही है कि चुनाव में इस बार समाज का वोट उसी दल के साथ होगा, जो उनको टिकट देगी।
इन जातियों ने बनाया दबाव
राजनीतिक दलों पर जिन जाति और समाजों का चुनाव में ज्यादा से ज्यादा टिकट देने का दबाव है उनमें, सिंधी, जैन, साहू, मांझी, यादव, राजपूत, मीणा, गुर्जर, लोधी, मुस्लिम, बोहरा, वाल्मिकी, माली, स्वर्णकार, ब्राहण, कायस्थ शामिल है। चुनाव से पहले जातिगत संतुलन साधने का दावा करने वाली कांग्रेस के साथ-साथ अन्य दल टिकटों के दबाव से परेशान है। इसके बावजूद भी दोनों दलों का फोकस जीताऊ उमीदवार पर ही होगा। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के बाद चुनाव प्रचार समिति के मुखिया ज्योतिरादित्य सिंधिया भी इस बात को साफ़ कर चुके हैं।
70 सीटों पर जातिगत असर
कुल मिलाकर प्रदेश में 230 में से 70 सीटें ऐसी हैं, जहां जाति और धर्म का खासा असर चुनाव पर दिखाई देता है. सबसे ज्यादा असर रीवा, सतना और सीधी में दिखाई देता है. यहां ब्राह्मण, ठाकुर और पटेल जाति के लोग चुनावी समीकरण बनाते और बिगाड़ते हैं. इसी तरह यूपी से लगी ग्वालियर और सागर संभाग की कई सीटों पर भी जातियों का असर रहता है. लेकिन इस बार 2018 के चुनाव को लेकर जाति और समाज के आधार पर हो रही टिकटों की मांग से कांग्रेस मुश्किल में हैं.
प्रदेश में जातिगत समीकरण
ठ्ठ 10 विधानसभा सीटें ऐसी हैं जिनमें सिंधी समाज ने सीटों की दावेंदारी की है। इसमें भोपाल में हुजूर, इंदौर, ग्वालियर पश्चिम, सतना, कटनी, खंडवा और बुरहानपुर शामिल हैं।
ठ्ठ लोधी समाज के मतदाताओं की संख्या 80 लाख से ज्यादा है। बुंदेलखंड समेत पूरे प्रदेश में इस समाज का प्रभाव है। 90 सीटों पर खासा प्रभाव रखने वाले लोधी समाज ने आबादी के अनुपात में टिकट की मांग की है।
-स्वर्णकार की आबादी तीस लाख है।
-सेन समाज के मतदाताओं की संया करीब 14 लाख है।
-साहू समाज की आबादी 40 लाख है।
-मुस्लिम आबादी 48 लाख से ज्यादा है. सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर और बुरहानपुर में है।
-कलार समाज की आबादी 75 हजार है।