फिल्म पठान में बदलाव पर गृहमंत्री मिश्रा ने दी प्रतिक्रिया, कहा - सेंसर बोर्ड का निर्णय सराहनीय
भोपाल। फिल्म अभिनेता शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान को लेकर मचे बवाल के बीच सेंसर बोर्ड ने अहम निर्देश दिए हैं। सेंसर बोर्ड ने फिल्म के कुछ दृश्यों के अलावा बेशरम रंग गीत के फिल्मांकन में भी बदलाव करने के लिए कहा है। सेंसर बोर्ड के निर्णय को लेकर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने फिल्म पठान के मामले में सेंसर बोर्ड के निर्णय को सराहनीय बताया है। उन्होंने गुरुवार को कहा कि फिल्म पठान पर सेंसर बोर्ड का निर्णय सराहनीय है। जब यह मामला मेरे सामने आया था तभी मैंने कहा था कि रील लाइफ रियल लाइफ पर भी असर डालती है। निर्माता-निर्देशकों और कलाकारों, सभी को इस बात का ध्यान रखना चाहिए।
गौरतलब है कि फिल्म पठान को लेकर विवाद चल रहा है। फिल्म के गाने बेशरम रंग को लेकर भी देश में जमकर बवाल हुआ। भगवा रंग के कपड़ों में आपत्तिजनक सीन फिल्माए जाने को लेकर मप्र में भी इसका खूब विरोध हुआ। गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा समेत विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम और नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने भी आपत्ति जताई थी। कई हिंदूवादी संगठनों ने भी इसका विरोध किया था। कई हिंदू वादीसंगठनों ने पठान फिल्म पर रोक लगाने की मांग की थी। सेंसर बोर्ड के निर्देश के बाद अब फिल्म पठान फिल्म में कई बदलाव करने होंगे। फिल्म अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होनी है।