भोपाल-इंदौर हाईवे पर बड़ा हादसा: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के काफिले की गाड़ी पलटी, तीन पुलिसकर्मी घायल…

भोपाल/सीहोर – मध्यप्रदेश के सीहोर जिले से केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के काफिले में शामिल एक फॉलो वाहन अनियंत्रित होकर पलटने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं, जिन्हें तुरंत सीहोर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कैसे हुआ हादसा?
मिली जानकारी के अनुसार, शिवराज सिंह चौहान भोपाल से हरदा के लिए सड़क मार्ग से रवाना हुए थे। जैसे ही उनका काफिला इंदौर-भोपाल हाईवे पर ग्राम बेदाखेड़ी के पास पहुंचा, अचानक एक फॉलो वाहन का चालक नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी पलट गई। गाड़ी के पलटने से तीन जवान घायल हुए हैं। मौके पर तुरंत प्रशासन और सुरक्षा बल सक्रिय हुए और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
घायल जवानों का इलाज जारी
हादसे में घायल हुए जवानों को सीहोर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार, सभी जवान फिलहाल खतरे से बाहर हैं, लेकिन निगरानी में रखा गया है।
गुजरात हादसे में पीड़ित परिवार वालों से मिलने पहुंचे थे शिवराज
आज मेरे संसदीय क्षेत्र के ग्राम संदलपुर पहुंचकर गुजरात के बनासकांठा में हुए हृदयविदारक हादसे में असमय प्राण गंवाने वाले दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की और शोकाकुल परिजनों को सांत्वना दी।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 5, 2025
अपनों का असमय जाना जीवन नीरस कर देता है। इस दुखद हादसे ने हंसते, खेलते खुशहाल… pic.twitter.com/ImaTYJm1B3
इस हादसे से कुछ ही समय पहले शिवराज सिंह चौहान देवास जिले के खातेगांव पहुंचे थे, जहां उन्होंने गुजरात के डीसा में हुए हादसे में मृतक पंकज के परिजनों से मुलाकात की और श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद वे संदलपुर पहुंचे, जहां हाल ही में हुए एक और दर्दनाक हादसे में 9 मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया।