भोपाल: मुख्यमंत्री कल करेंगे 'PARTH स्कीम' का शुभारंभ, युवाओं को सेना और पुलिस भर्ती की मिलेगी विशेष ट्रेनिंग
MP News : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार को 'पार्थ स्कीम' (पुलिस आर्मी रिक्रूटमेंट ट्रेनिंग एंड हुनर) की शुरुआत करेंगे। इस योजना के तहत प्रदेश के युवाओं को भारतीय सेना, पुलिस और पैरा मिलिट्री में भर्ती के लिए पूर्व प्रशिक्षण दिया जाएगा। खेल और युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि सरकार का उद्देश्य युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करना है। प्रशिक्षण के लिए खेल विभाग की संभागीय स्तर की अधोसंरचना का भी उपयोग किया जाएगा, जिससे युवाओं को कुशलता से तैयार किया जा सके।
मुख्यमंत्री करेंगे दो बड़ी योजनाओं का शुभारंभ
टीटी नगर स्टेडियम में चल रहे 28वें राज्य स्तरीय युवा उत्सव का समापन बुधवार को होगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 'पार्थ स्कीम' (पुलिस आर्मी रिक्रूटमेंट ट्रेनिंग एंड हुनर) और 'मध्यप्रदेश युवा प्रेरक अभियान' (MPYP) का शुभारंभ करेंगे। खेल मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि ये योजनाएं प्रदेश के युवाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'विकसित भारत 2047' विज़न से जोड़ने और उन्हें रोजगार तथा प्रेरणा के नए अवसर प्रदान करने के लिए शुरू की जा रही हैं।
देश में सबसे आगे मप्र के युवा
मंत्री सारंग ने कहा कि 'विकसित भारत 2047' के तहत केंद्र सरकार का 'यंग लीडर्स डायलॉग' मंच युवाओं को नए विचारों और दृष्टिकोण साझा करने का मौका देता है।
डिजिटल क्विज में रिकॉर्ड भागीदारी: 25 नवंबर से 10 दिसंबर 2024 तक माय भारत पोर्टल पर आयोजित क्विज में देशभर में सबसे अधिक 1.79 लाख युवाओं ने मध्यप्रदेश से भाग लिया।
निबंध प्रतियोगिता: दूसरे चरण में 10 विषयों पर 1986 निबंध ऑनलाइन प्राप्त हुए। इनमें से प्रत्येक विषय से 25 प्रतिभागी (कुल 250) राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चुने गए।
चैम्पियनशिप: तीसरे चरण में इन 250 युवाओं ने 10 विषयों पर अपनी प्रस्तुति दी। इसमें से 45 प्रतिभागी राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के लिए चयनित हुए।
भारत मंडपम में मप्र के युवा करेंगे अपने विचार साझा
चौथे और अंतिम चरण में, प्रदेश के चयनित 45 प्रतिभागी 11-12 जनवरी 2025 को नई दिल्ली के भारत मंडपम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने 'विकसित भारत' के लिए अपने विचार प्रस्तुत करेंगे।
युवा उत्सव: प्रतिभा के प्रदर्शन का मंच
इस साल युवा उत्सव में 7 प्रमुख विधाओं - समूह लोकगीत, समूह लोकगायन, पेंटिंग, भाषण, विज्ञान मेला, कहानी लेखन और कविता लेखन का आयोजन किया गया।
जिला स्तर: 18 से 26 दिसंबर 2024 तक 10,500 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
संभाग स्तर: 3 से 5 जनवरी 2025 तक 1,700 प्रतिभागी शामिल हुए।
यह आयोजन युवाओं के हुनर को निखारने और उन्हें राष्ट्रीय मंच तक पहुंचाने का बेहतरीन माध्यम बना है।
प्रदेश का युवा भारत के भविष्य का निर्माण करने के लिए पूरी तरह तैयार है।