भोपाल स्पा सेंटर केस: पकड़ाए 68 लोगों को छोड़ा, पुलिसकर्मी के संरक्षण में चल रहा था ये स्पा
Bhopal Spa Center Case: शनिवार रात भोपाल पुलिस ने शहर के विभिन्न इलाकों में चल रहे स्पा सेंटर्स पर छापेमारी की, जिसके लिए 10 टीमें गठित की गई थीं। जांच के दौरान 15 स्पा सेंटर्स की तलाशी ली गई, जिनमें से चार में अनैतिक गतिविधियों में लिप्त युवक-युवतियों को रंगे हाथों पकड़ा गया। शेष 11 स्पा सेंटर्स बंद पाए गए। इस कार्रवाई में कुल 35 महिलाओं और 33 पुरुषों को हिरासत में लिया गया, जिनमें तीन महिलाएं नेपाल की निवासी हैं।
सभी आरोपियों को नोटिस देकर रिहा कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि बागसेवनिया स्थित ग्रीन वैली स्पा लाइन को एक आरक्षक के संरक्षण में संचालित किया जा रहा था। हालांकि, इस स्पा का प्रबंधन एक महिला के द्वारा किया जाता है। पुलिस अब इस मामले में आरक्षक और महिला की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) की जांच कर रही है।
आरोपियों को तीन थाना पुलिस को सौंपा
क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई के बाद सभी 68 आरोपियों को एमपी नगर, कमला नगर और बागसेवनिया थानों की पुलिस को सौंप दिया। बागसेवनिया इलाके के स्पा सेंटर पर हुई रेड के दौरान दो पुलिसकर्मियों की भूमिका संदिग्ध मिली है, जिसके बाद उनकी कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) की जांच की जा रही है।
स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट
क्राइम ब्रांच ने लगभग 10 स्पा सेंटर पर छापेमारी की, जिनमें से 5 स्थानों पर स्पा की आड़ में सैक्स रैकेट संचालित होने का खुलासा हुआ। हालांकि, रेड की सूचना मिलते ही कुछ इलाकों में स्पा संचालक फरार हो गए, जिससे उन स्थानों पर कार्रवाई नहीं हो पाई। पुलिस ने मिसरोद थाना क्षेत्र के एक मॉल में भी जांच की, लेकिन वहां सभी स्पा सेंटर बंद पाए गए।