भाजपा विधायक अजय विश्नोई ने कांग्रेस पर कसा तंज

Update: 2020-09-19 07:38 GMT

भोपाल।प्रदेश में उपचुनाव से पहले नेताओं के दल-बदल का दौर शुरू हो गया है।हाल ही में सुर्खी से पूर्व भाजपा विधायक पारुल साहू कांग्रेस में शामिल होने पर दोनों दलों के नेताओं की ओर से बयानबाजी की जा रही है। कल नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर तंज कसा था।इसके बाद अब भाजपा विधायक अजय विश्नोई ने कांग्रेस पर तंज कसा है। 

अजय विश्नोई से पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा पारुल साहू के कांग्रेस में जाने से बीजेपी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। उन्होंने कहा की कांग्रेस ने पारुल साहू को सुरखी से टिकट देकर साबित कर दिया की कांग्रेस के पास इस सीट पर कोई दूसरा उचित प्रत्याशी नहीं है।  इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कांग्रेस पहले अपने प्रत्याशियों के असंतोष का कारण को दूर करें। कांग्रेस पार्टी में खुद के प्रत्याशियों के लिए सहमति नहीं है ऐसे में वह बीजेपी की चिंता ना करें।बता दें की भाजपा की पूर्व विधायक कल भाजपा का दामन छोड़ कांग्रेस में शामिल हुई थी।  अब सुरखी सीट से कांग्रेस के टिकट पर भाजपा प्रत्याशी गोविन्द सिंह राजपूत के साथ उपचुनाव में मुकाबला करेंगी।  



Tags:    

Similar News