भोपाल। उपचुनाव के बाद कैबिनेट कि पहली बैठक कल गुरूवार को आयोजित होगी। इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा होगी। जिन पर सरकार की मुहर लग सकती है।इन प्रस्तावों में लव जिहाद विधेयक भी शामिल है। इसके साथ ही ग्वालियर एवं रीवा की शासकीय प्रेसों को बंद किये जाने का निर्णय लिया जा सकता है।
कैबिनेट की ये बैठक पहले मंगलवार को आयोजित होनी थी।लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के प्रधानमंत्री मोदी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा में व्यस्त होने के कारण टल गई थी। अब ये बैठक कल 26 नवंबर गुरूवार को आयोजित होगी। इस बैठक में करीब 25 प्रस्ताव रखें जायेंगे, जिन पर चर्चा की जाएगी।
इन मुख्य मुद्दों पर होगी चर्चा -
- पशुपालन विभाग के नाम बदलने एवं कार्य आवंटन पर चर्चा।
- मप्र पावर कार्पोरेशन के बैंक से कर्ज लेने की अनुमति की स्वीकृति।
- मप्र नर्सिंग शिक्षण संस्था मान्यता नियम में आवश्यक संशोधन।
- मप्र मानव अधिकार आयोग के लिए स्वीकृत अस्थाई पदों को केंद्रीय वित्त आयोग की अवार्ड तिथि तक निरंतर करने हेतु।
- जबलपुर में राज्य न्यायिक अकादमी की स्थापना के लिए सैद्धांतिक सहमति।
- नेशनल पार्कों,अभयारण्य एवं चिड़ियाघरों में प्रवेश शुल्क से प्राप्त होने वाली राशि का उपयोग के लिए विकास निधि फंड की स्थापना।