भोपाल। राजधानी में पिछले दिनों फ़्रांस के राष्ट्रपति के विरोध में प्रदर्शन करने वाले कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीँ अग्रिम जमानत ख़ारिज होने के बाद से विधायक और उनके चार साथी फरार हो गए हैं। पुलिस सभी की तलाश कर रही है।
बता दें की प्रदर्शन मामले में पुलिस ने 153 के तहत विधायक आरिफ मसूद सहित सात लोगों के खिलाफ अपराधिक प्रकरण दर्ज किया था। जिसके बाद उन्होंने अग्रिम जमानत के लिए न्यायलय में याचिका दायर की थी।जिसे न्यायलय ने खारिज कर दिया। इसके बाद पुलिस ने मोहम्मद इकराम हाशमी पुत्र रफ़ीक हाशमी (40), नईम खान पुत्र वहीद खान (42), एवं अब्दुल नईम पुत्र रहीम उम्र (40) को गिरफ्तार कर लिया है। वहीँ विधायक सहित चार अन्य लोगों की पुलिस तलाश कर रही है। इस मामले में पुलिस द्वारा विधायक एवं अन्य आरोपियों के खिलाफ पहली कार्यवाही है।