एटलस का विज्ञापन दिखा मोदी को अलविदा कहने का आह्वान कर ट्रोल हुए दिग्विजयसिंह
ट्वीटर पर यूजर्स ने लिया आड़े हाथ
भोपाल।अपने बयानों की वजह से राजनितिक सुर्खियों में रहने वाले वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने इन दिनों ट्विटर पर एक ट्वीट को लेकर ट्रोल हो रहे है। मप्र के पूर्व सीएम और राज्यसभा उम्मीदवार दिग्विजय सिंह ने साईकिल दिवस पर एटलस साइकिल कंपनी के बंद होने को लेकर एक ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए लिखा की "अब मोदी जी को अलविदा कहने का समय आ गया है।" इस ट्वीट के बाद से उनके फॉलोवर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है।
अब मोदी जी को अलविदा कहने का समय आ गया है। pic.twitter.com/wT63BU8NwL
— digvijaya singh (@digvijaya_28) June 5, 2020
एक यूजर ने लिखा अजित पांडे ने लिखा क्या सुबह-सुबह पकाते रहते हो चाचा तुम्हारे विदाई के बाद भी मोदी प्रधानमंत्री रहेंगे देश के??,
क्या सुबह-सुबह पकाते रहते हो चाचा तुम्हारे विदाई के बाद भी मोदी प्रधानमंत्री रहेंगे देश के??
— Ajitpandey (@Ajitpan81693849) June 5, 2020
वहीँ दूसरे यूजर ने जेपी सिंह ने लिखा -
सच पूछो तो बंद कांग्रेश हो जानी चाहिए थी अब तक जितना नुकसान इस कांग्रेश ने फैलाया हो उतना शायद किसी किसी ने नहीं किया है, इतिहास को गलत पेश करना, जम्मू कश्मीर से हिंदुओं नरसंहार और धारा 370 इतने सारे Church, मदरसे लिस्ट बहुत लंबी है
— JP SINGH (@jps4n) June 5, 2020
एक अन्य यूजर प्रदीप छेरिया ने लिखा की मोदी जी को अलविदा कहने के चक्कर में कांग्रेस कई राज्यों से विदा हो गई।
मोदी जी को अलविदा कहने की चाह में कांग्रेस कई राज्यों से विदा हो चुकी है
— Pradeep Chehria 🇮🇳 (@chehriap) June 5, 2020
एक अन्य यूजर पियूष गुप्ता ने उपहास उड़ाते हुए लिखा की साइकल कम्पनी बंद हो गई तो नरेंद्र मोदी जिम्मेदार भाई वह।
साइकल कम्पनी बंद हुई तो @narendramodi ज़िम्मेदार 😂😂😂
— Piyush Gada (@piyush_mpj) June 5, 2020
वहीँ एक यूजर मोदी फैन एकाउंट से खैरियत पूछते हुए लिखा सर तबियत तो ठीक है ना आपकी। कोरोना काल में अनिश्चितता बढ़ गई है। आप दवाई ले अपना ध्यान रखें आम जनता को दवा मिले ना मिले नेताओं को दवा मिल जाती हैं।
सर तबियत तो ठीक है न आपकी। मेरे ख्याल से अलविदा तो जाते हुए अंतिम समय मे कहा जाता है। कोरोना संक्रमण से अब अनिश्चितता और भी बढ़ गयी है। लेकिन आप हिम्मत रखिए दवाई लीजिये अभी इतना घबराने की जरूरत होनी नहीं चाहिए। आम जनता को दवा मिले न मिले नेताओं को तो सब मिल ही जाता है उन्ही का
— Modi fan (@rcgarg7) June 5, 2020