एफआईआर आपके द्वार सेवा योजना का हुआ शुभारम्भ

Update: 2020-05-11 08:08 GMT

भोपाल। प्रदेश में अब एफआईआर कराने के लिए लोगो को परेशां नहीं होना पड़ेगा।  प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह ने सोमवार से 'एफआईआर आपके द्वार' सेवा शुरू की है। जिसके बाद अब पुलिस अब घर-घर जाकर एफआईआर दर्ज करेगी। गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज इस योजना का शुभारम्भ किया 

मप्र में शुरू हुई ये सेवा देश की पहली ऐसी सेवा है जिसमें पीड़ित को थाने नहीं जाना होगा, बल्कि थाना पीड़ित के पास पहुंच कर एफआईआर दर्ज करेगा। प्रदेश के संभागीय मुख्यालयों के दो थानों से FIR की जा सकेगी। प्रदेश में 3 महीने के पायलट प्रोजेक्ट रूप में शुरू हुए इस प्रोजेक्ट के तहत एक थाना शहरी क्षेत्र में और एक ग्रामीण थाना क्षेत्र में योजना  शुभारम्भ हुआ।  शुरूआती स्तर पर यह सेवा देश का राजधानी भोपाल के पिपलानी (शहर) और बैरसिया (ग्रामीण) थाना क्षेत्रों और इंदौर के पलासिया (शहर) और हातोद (ग्रामीण) क्षेत्रों में शुरू की गई है। यदि इसके परिणाम सकारात्मक आए तो इसे पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा। 



Tags:    

Similar News