भोपाल। आजाद मार्किट में स्थित एक सोया मिल में आज सुबह आग लग गई। तेल की मात्रा ज्यादा होने की वजह से आग तेजी से भड़क गई। जिससे तीन मंजिला इमारत में रहने वाले 40 से ज्यादा लोग आग में फंस गए। शहर के 3 फायर स्टेश्नों से मौके पर पहुंची 7 गाड़ियों और रेस्क्यू टीम ने आग पर काबू कर सभी को निकालकर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार, इंद्रपुरी निवासी रमेश कुमार चावला की शंकर सोया तेल मिल आजाद मार्केट में है। तीन मंजिला बिल्डिंग में नीचे मिल और ऊपर लोग रहते हैं। जिसमें आज सुबह करीब 8 बजे आग लग गई थी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन ने आसपास के करीब 100 से ज्यादा रहवासियों से उनके मकान खाली करा लिए। दमकल कर्मियों ने ढाई घंटे की मशक्क्त के बाद आग पर काबू पा लिया। राहत की बात यह रही की भीषण हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।
बताया जा रहा है की आग दुकान के बाहर लगे बिजली मीटर में लगी थी। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है। तारों का जाल होने के कारण आग फैल गई। इससे कई बार धमाके भी हुए।पुलिस ने आगजनी का मामला दर्ज कर उसकी जांच शुरू कर दी है।