free water service amla

आमला में मुख्यमंत्री जनसेवा मित्रों द्वारा गर्मी बढ़ते ही शुरू की प्याऊ की व्यवस्था

बोरदेही बस स्टेंड पर राहगीरों व यात्रियो के कंठ को मिलेगी राहत;

Update: 2023-05-22 21:41 GMT

आमला। आमला ब्लॉक के बोरदेही मे जनसेवा मित्र द्वारा सीएम फेलो रिसर्च एसोसिएट मनदीप सिंह परिहार के मार्गदर्शन में ब्लॉक लीडर ललित तायवाड़े के नेतृत्व में भीषण गर्मी में लोगों व राहगीरों की प्यास बुझाने के लिए जनसेवा मित्र प्रतिक मालवीय, गीतेश तायवाड़े, सुदामा यादव, शुभम बारपेटे, द्वारा बोरदेही बस स्टाप मे प्याऊ की व्यवस्था की है। लोगों को पीने के लिए ठंडा पानी मिले। इसके लिए मटकों की व्यवस्था की गई है। प्याऊ मे मटके रखे गए हैं। कहीं-कहीं मटकों के नीचे रेत भी बिछाई गई है ताकि पानी ठंडा रहे। इन मटकों को सुबह व शाम को भरा जाता है। प्याऊ ज्यादा से ज्यादा लगने चाहिएं। गर्मी के दिनों में इनकी बेहद आवश्यकता है। मटकों में पानी ठंडा व स्वच्छ रहता है। इन प्याऊ पर पानी पिलाने के लिए दुकानदारो ने संकल्प लिया है। स्टील की टंकी वाली प्याऊ व अन्य जगह वाटर कूलर भी लगाए गए हैं। प्याऊ लगाने का यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। आने वाले दिनों में प्याऊ की संख्या बढ़ने की उम्मीद है पानी पिलाना धर्म पुण्य का काम है।

Similar News

free water service amla