शिक्षकों को सरकार का तोहफा, तीन माह का मिलेगा वेतन

Update: 2020-07-31 07:14 GMT

भोपाल। कोरोना संकट के बीच सरकार शिक्षकों को तोहफा देने जा रही है। शिवराज सरकार ने रक्षाबंधन से पहले न माह का वेतन शिक्षकों को भुगतान करने का निर्णय लिया है।  इस निर्णय से एक लाख से अधिक शिक्षकों को लाभ मिलेगा।  

बता दें की शिक्षा संवर्ग से अध्यापक संवर्ग में डेढ़ साल पहले  शिक्षकों को शामिल किया गया था।  इन शिक्षकों में से करीब एक लाख शिक्षकों का पिछले तीन माह वेतन रुका हुआ है। जिसके कारण इन शिक्षकों ने त्यौहार पर वेतन का भुगतान ना होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है। जिसके चलते गुरुवार को लोक शिक्षण संचालनालय की कमिश्नर जयश्री कियावत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में इसके निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।कमिश्नर ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारी व जिला कोषालय अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बात की।कमिश्नर ने अधिकारियों से कहा की आप शिक्षकों के वेतन से संबंधित बिल तैयार रखो और बजट शो करते ही बिल लगाने शुरू कर दो। उन्होंने कहा की अप्रैल, मई, जून माह का वेतन एक साथ दिया जायेगा।  




Tags:    

Similar News