पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव कराएंगे मध्य प्रदेश के 58 आईएएस-आईपीएस

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव: मध्य प्रदेश के 43 आईएएस और 15 आईपीएस अधिकारी बने पर्यवेक्षक;

Update: 2022-01-18 10:04 GMT

भोपाल। देशभर के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए भारत चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश के 58 आईएएस और आईपीएस अधिकारियों को चुनाव ड्यूटी में तैनात किया है। इन अधिकारियों को चुनावों में पर्यवेक्षक बनाया गया है।लोकसभा और विधानसभा चुनावों में अखिल भारतीय सेवाओं के अधिकारियों को पर्यवेक्षक बनाया जाता है। कुछ दिनों में पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनावों के लिए भी इन अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग द्वारा यह पर्यवेक्षक बनाए जाते हैं जिससे अधिकारी स्थानीय प्रभाव में नहीं आएं।

जिन अधिकारियों को पर्यवेक्षक बनाया है उनमें सचिव पंचायत और ग्रामीण विकास धनंजय कुमार सिंह, सचिव सामान्य प्रशासन श्रीनिवास शर्मा, एमडी लघु उद्योग निगम विशेष गढ़पाले, आयुक्त हाउसिंग बोर्ड भरत यादव, संचालक वाल्मी उर्मिला शुक्ला, संचालक पंचायतीराज आलोक कुमार सिंह, अपर सचिव गृह आशीष कुमार, अपर सचिव राकेश सिंह, अपर सचिव सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम शशिभूषण सिंह, अपर सचिव पंचा्यत व ग्रामीण अमरपाल सिंह, उप सचिव नगरीय विकास व आवास तरुण राठी, अपर आयुक्त चंबल संभाग अशोक कुमार चौहान, अपर आयुक्त रीवा संभाग छोटे सिंह, अपर आयुक्त नर्मदापुरम संभाग रामप्रताप सिंह जादौन, अपर आयुक्त ग्वालियर संभाग सपना निगम, उप सचिव शीलेंद्र सिंह, एमपी एकेवीएन ग्वालियर सुरेश कुमार, उप सचिव खेल व युवा कल्याण संदीप कुमार माकिन, उप सचिव वन मोहित बुंदस, संभागीय सचिव माशिमं इंदौर प्रीति जैन, उप सचिव उद्यानिकी खाद्य प्रसंस्करण सरिता बाला ओम प्रजापति, उप सचिव अजय कटेसरिया, सचिव राजस्व मंडल ग्वालियर वीरेंद्र कुमार, उप सचिव तकनीकी शिक्षा स्वरोचिषा सोमवंशी, उप सचिव राजस्व दिनेश जैन, अपर आयुक्त जबलपुर संभाग तरुण भटनागर, सचिव राज्य सूचना आयोग राजेश कुमार ओगरे, उप सचिव अनुसूचित जाति कल्याण मीनाक्षी सिंह, उप सचिव वाणिज्यिक कर कैलाश वानखेड़े, अतिरिक्त प्रोजेक्ट संचालक राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान मनीषा सेतिया, सीईओ इंदौर विकास प्राधिकरण विवेक श्रोत्रिय, अपर आयुक्त भोपाल संभाग उषा परमार, उप सचिव सामान्य प्रशासन गिरीश शर्मा, अपर सचिव खनिज संसाधन राकेश कुमार श्रीवास्तव, अपर सचिव गृह अजय गुप्ता, ओएसडी सह आयुक्त श्रम वीरेंद्र कुमार रावत, अपर सचिव मनोज खत्री, एमडी मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम एस विश्वनाथन, संचालक एनवीडीए स्वतंत्र सिंह व सदस्य सचिव एमडी फूड कमीशन हैं।

पर्यवेक्षक बनाए गए आईपीएस अधिकारी

आईपीँएस अधिकारी भी पर्यवेक्षक बनाए गए हैं जिन्हें विधानसभा चुनाव ड्यूटी करने जाना है। इनमें एडीजी पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन वरुण कपूर, एडीजी एससीआरबी चंचल शेखर, आईजी अशोक कुमार गोयल व एमएस सिकरवार, डीआईजी शिकायत चित्रा एन व डीआईजी चयन कुमार सौरभा, एआईजी एसआईएसएफ मनोज कुमार राय, एआईजी लेखा संतोष सिंह गौर, एआईजी कम्युनिटी साकेत प्रकाश पांडे, एआईजी एसआईएसएफ आरएस बेलवंशी, एआईजी तकनीकी सेवा वीरेंद्र मिश्रा, एआईजी आरएंडडी सुशील रंजन सिंह, एआईजी एससीआरबी हेमंत चौहान, एआईजी पुलिस रिफार्म नागेंद्र सिंह और 13वीं बटालियन के सेनानी राकेश कुमार सिंह शामिल हैं।

Tags:    

Similar News