लॉकडाउन-2: प्रदेश में मयखानों पर 3 मई तक रहेगी तालाबंदी
सरकार ने पलटा 20 अप्रैल से शराब की दुकानें खोलने का फैसला
भोपाल। देश के साथ प्रदेश में लागू लॉकडाउन के चलते शराब की दुकानों को भी 3 मई तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है। शराब की दुकानों को पहले 20 अप्रैल तक बंद रखने का निर्णय लिया गया था। इन्हें बंद रखें जाने की अवधि को 3 मई तक बढ़ा दिया गया है।
वाणिज्य कर विभाग ने सभी कलेक्टर को लिखा है कि सरकार ने मध्य प्रदेश में नोबेल कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लॉक डाउन के कारण शराब और भांग दुकानों को बंद रखने का निर्णय लिया है। उन्होने आग लिखा है की राष्ट्रीय विपदा कोरोनावायरस के फैलाव पर नियंत्रण तथा बचाव के प्रयासों के तहत 03 मई 2020 तक मध्य प्रदेश की सभी मदिरा एवं भांग की दुकानें बंद रहेगी।गौरतलब है की प्रदेश में कोरोना संक्रमण फैलने के पहले चरण से ही सिनेमाघर, शराब, भांग की दुकानों को बंद किया है। लेकिन दूसरे चरण की घोषणा के बाद 20 मई से खोलने का निर्णय लिया गया था। लेकिन आज इस निर्णय को पलटते हुए सरकार ने अब सिनेमा घर के साथ शराब की दुकाने 3 मई तक बंद रखने का निर्णय लिया है।