इस्तीफा के फेर में निशा बांगरे को नहीं मिल सका टिकट, आमला से मनोज मालवे बने कांग्रेस प्रत्याशी

विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने अपने पद से त्यागपत्र दिया था।

Update: 2023-10-23 17:08 GMT

आमला से मनोज मालवे बने कांग्रेस प्रत्याशी

भोपाल, विशेष संवाददाता। कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने के प्रयास में जुटीं राज्य प्रशासनिक सेवा की अधिकारी, डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे आखिर कांग्रेस से टिकट नहीं ले सकीं। कांग्रेस ने शेष बची एक मात्र आमला विधानसभा सीट पर मनोज मालवे को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने अपने पद से त्यागपत्र दिया था। हालांकि प्रशासनिक कार्यकाल के दौरान उनके विरुद्ध चल रही जांचों के चलते सरकार ने निशा का त्यागपत्र स्वीकार नहीं किया था। त्यागपत्र के मामला न्यायालय में लंबित होने के चलते कांग्रेस ने अपनी एक मात्र सीट आमला पर प्रत्याशी की घोषणा नहीं की थी। अब देखना है कि कांग्रेस अपने घोषित प्रत्याशी मनोज मालवे को ही चुनाव मैदान में उतारती है अथवा निशा बांगरे का त्यागपत्र स्वीकार होने की स्थिति में टिकट बदलेगी। कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने की स्थिति में संभव है कि निशा बसपा या आप जैसे दल से अथवा निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरें।

Tags:    

Similar News