आधी रात मे घर के सामने से मोटरसाइकिल हुई चोरी

गांव से 4 किमी की दुरी पर आधी जली स्थिति मे मिली;

Update: 2023-05-20 20:42 GMT

आमला। आमला ब्लाक की ग्राम पंचायत कन्नौजिया मे शुक्रवार दरमियानी रात मे अज्ञात चोर द्वारा विजय गंगारे निवासी कन्नोजिया के घर के सामने बने ओपन टीनशेड मे खडी मोटरसाइकिल होन्डा साईन एमपी 48 एमएस4095 जो पिकअप के बाजू मे खडी़ थी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गई। सुबह जब वाहन मालिक उठा ओर आंगन मे देखा तो मोटरसाइकिल को अपने स्थान पर न पाकर घर मे परिजनो से पुछा की किसी ने बाईक काम से ले गई है तो परिजनो के मना करने के बाद वह अपनी बाईक को दुंढने के लिऐ निकला। गांव व आसपास पता करने के बाद विजय आमला पुलिस थाना आने के लिऐ निकला। खानापुर के आगे एमईएस के बन्द पडे पम्प हाऊस के सामने से निकलने पर रेलवे पटरी के पास झाडियों मे कुछ जलने की बदबू आई। झाडियों केपास देखने पहुंचा तो उसकी मोटरसाइकिल का पीछे का हिस्सा ईंजन तक पूरा जल चुका था तत्काल इसकी सूचना थाना आमला को दी। एएसआई गंभीर रघुवंशी व आरक्षक द्वारा मौकामुयाना कर आधी जली मोटरसाइकिल को थाना लाया गया। उपनिरिक्षक हेमन्त पाण्डे ने बताया की अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

Similar News