बिहार विधानसभा चुनावों के साथ होंगे मध्यप्रदेश उपचुनाव

Update: 2020-09-04 11:29 GMT

भोपाल। प्रदेश में रिक्त पड़ी 27 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए सभी चुनाव आयोग द्वारा अधिसूचना जारी करने की प्रतीक्षा कर रहे है। राजनीतिक दलों और संभावित प्रत्यशियों ने अपने -अपने क्षेत्र में चुनाव प्रचार और जनसमपर्क करना भी शुरू कर दिया है। इसी बीच उपचुनावों को लेकर आज चुनाव आयोग का बड़ा बयान सामने आया है। आयोग ने स्पष्ट कर दिया की बिहार विधानसभा चुनाव के साथ ही देश की सभी 65 सीटों पर उपचुनाव कराए जाएंगे। जिसमें 1 सीट लोकसभा एवं 64 सीटें विधानसभा की शामिल है।  

आयोग ने आज हुई बैठक में फैसला सुनाते हुए कहा की देश में सभी चुनाव एक साथ कराने से सुरक्षा प्रबंधों एवं अन्य व्यवस्थाओं में आसानी रहेगी। आयोग ने स्पष्ट किया की बिहार विधानसभा चुनाव और साथ ही उपचुनावों के तारीखों का ऐलान आयोग द्वारा उचित समय पर कर दिया जाएगा।बता दें की बिहार विधानसभा का कार्यकाल इस साल नवंबर में समाप्त हो रहै है। उससे पहले पहले चुनाव होने हैं।





Tags:    

Similar News