मप्र में आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त होगा कोरोना का इलाज, ऑक्सीजन- दवा भी निःशुल्क
भोपाल। देश के साथ प्रदेश में भी जारी कोरोना लहर के बीच प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने आयुष्मान भारत योजना का दायरा बढ़ाते हुए इसमें कोरोना को भी शामिल कर लिया है। इसके तहत सरकार 250 से ज्यादा अस्पतालों के साथ तीन माह का अनुबंध करेगी। इस योजना के तहत निजी अस्पतालों को राज्य सरकार द्वारा विशेष पैकेज दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के निःशुल्क उपचार हेतु आयुष्मान योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाये गये हैं। इससे कार्डधारी आयुष्मान संबंद्ध अस्पताल में निःशुल्क उपचार प्राप्त कर सकते हैं।आयुष्मान कार्डधारी परिवारों के नि:शुल्क कोविड उपचार करने के लिए राज्य शासन द्वारा कुछ निर्णय लिये गये हैं। आयुष्मान पैकेज की दरों में 40% की वृद्धि कर उनको वर्तमान में उपचार हेतु प्राइवेट अस्पताल की दरों के समकक्ष लाया गया है।
सीटी स्केन, ऑक्सीजन, दवाओं, इंजेक्शन आदि की निःशुल्क व्यवस्था -
इसमें विशेष जांचों जैसे सीटी स्कैन, एमआरआई आदि की अधिकतम सीमा जो पूर्व में 5000 रुपये प्रति परिवार प्रतिवर्ष थी। इसे संशोधित कर 2021-22 में कोरोना के उपचार हेतु भर्ती कार्डधारियों के लिए 5000 रुपये प्रति कार्डधारी कर दिया गया है। इसके अलावा दवाएँ, रेमडेसिविर इंजेक्शन, ऑक्सीजन आदि भी निःशुल्क मिलेंगे।
विशेष सेल बनायी गई -
उन्होंने कहा आयुष्मान कार्डधारियों की कोरोना उपचार के संबंध में कोई शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित अस्पतालों पर कार्यवाही व जांच हेतु विशेष सेल बनायी जा रही है, ताकि किसी भी दशा में कोई भी आयुष्मान कार्डधारी अस्पताल में सुगमतापूर्वक प्रवेश व कोरोना उपचार से वंचित न रहे।प्रत्येक जिले के निजी अस्पतालों में नि:शुल्क इलाज मिल सके, इसके लिये कलेक्टर्स को अधिकार दिये गये हैं कि वे अपने जिले के निजी अस्पतालों को आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत अस्थाई रूप से संबद्ध कर सकेंगे। इससे इन सभी निजी अस्पतालों में, जहाँ वर्तमान में कोरोना का इलाज किया जा रहा है, आयुष्मान कार्ड धारियों को कोरोना का नि:शुल्क इलाज मिल सकेगा।
पैकेज की दरें 40 प्रतिशत बढ़ाईं -
निजी अस्पताल कोविड का इलाज इस योजना के अंतर्गत अच्छे तरीके से कर सकें, इसके लिये सरकार द्वारा आयुष्मान भारत पैकेज की दरों को 40 प्रतिशत बढ़ाया गया है। इन दरों में रूम रेंट, भोजन, जाँचें, परामर्श शुल्क, पैरामेडिकल शुल्क आदि सभी सम्मिलित हैं।राज्य सरकार द्वारा योजना के अंतर्गत इलाज करवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति को एडवांस डॉयग्नोस्टिक के लिये 5 हजार रुपये दिये जायेंगे। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 5 हजार रुपये प्रत्येक पात्र परिवार को दिये जाते हैं।