मध्य प्रदेश सरकार ने एंबुलेंस का किराया किया फिक्स, ये होंगी दरें

Update: 2021-05-05 16:09 GMT

भोपाल। प्रदेश में जारी कोरोना कहर के बीच निजी एम्बुलेंसों द्वारा मरीजों से मनमाने दाम लेने के मामले पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने संज्ञान लिया।  उन्होंने परिवहन विभाग को संक्रमित मरीजों के परिवहन के लिये प्रायवेट एम्बुलेंस की दरों का निर्धारण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लिए एम्बुलेंस की दरें निर्धारित कर दी गई हैं। यह सुनिश्चित किया जाए कि निर्धारित दर पर ही मरीजों को एंबुलेंस उपलब्ध हों।

परिवहन विभाग द्वारा निर्धारित दरें -  

-- ALS Ambulance:

  • शहरी क्षेत्र - Rs. 500 for first 10 km, उसके बाद Rs. 25/km,
  • ग्रामीण क्षेत्र - Rs. 800 for first 20 km, उसके बाद rs. 25/km

-- BLS Ambulance:

  • शहरी क्षेत्र- Rs. 250 for first 10 km, उसके बाद Rs. 20/km,
  • ग्रामीण क्षेत्र- Rs. 500 for first 20 km, उसके बाद rs. 20/km




 


Tags:    

Similar News