मप्र में तीसरे चरण के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी, ग्वालियर समेत 9 सीटों पर नामांकन प्रक्रिया शुरू

तीसरे चरण के लिए मंगलवार, सात मई को मतदान होगा;

Update: 2024-04-12 08:12 GMT
मप्र में तीसरे चरण के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी, ग्वालियर समेत 9 सीटों पर नामांकन प्रक्रिया शुरू
  • whatsapp icon

 भोपाल।  लोकसभा निर्वाचन- 2024 के कार्यक्रम के अनुसार, मध्यप्रदेश में लोकसभा का चुनाव चार चरणों में होना है। दो चरणों में नामांकन की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद तीसरे चरण में प्रदेश के नौ संसदीय क्षेत्रों में आज (शुक्रवार को) निर्वाचन की अधिसूचना जारी होगी। इसके साथ ही नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार इन क्षेत्रों में आज से अपने नाम निर्देशन पत्र भर सकेंगे। 

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि तीसरे चरण में लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-1 मुरैना, क्रमांक-2 भिण्ड (अजा), क्रमांक-3 ग्वालियर, क्रमांक-4 गुना, क्रमांक-5 सागर, क्रमांक-18 विदिशा, क्रमांक-19 भोपाल, क्रमांक-20 राजगढ़ सहित बैतूल (अजजा) लोकसभा क्षेत्र क्रमांक-29 में मतदान कराया जाएगा। तीसरे चरण के लिए निर्वाचन अधिसूचना आज सुबह 11 बजे जारी होगी। इसके साथ ही प्रत्याशियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए जाएंगे। नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि शुक्रवार, 19 अप्रैल है। इसके अगले दिन शनिवार, 20 अप्रैल को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। नाम निर्देशन पत्र भर चुके प्रत्याशी सोमवार, 22 अप्रैल तक अपने नाम वापस ले सकेंगे। तीसरे चरण के लिए मंगलवार, सात मई को मतदान होगा। सभी चरणों के मतदान की मतगणना मंगलवार, चार जून को होगी।

Tags:    

Similar News