अंतरराष्ट्रीय हिंदू संत के स्वागत में किया पौधा भेंट

हरियाली के लिऐ पौधे भेट कर जागरूकता लाना;

Update: 2023-05-12 16:57 GMT

आमला। पर्यावरण बचाओ अभियान के तहत जनमानस में पेड़ पौधे नहीं काटने व अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाकर हरियाली युक्त वातावरण बनाने के उद्देश्य को लेकर प्रवास पर आए अंतरराष्ट्रीय हिंदु परिषद व अंतराष्ट्रीय बजरंग दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया के आगमन पर स्वागत फुलमाला से नहीं बल्कि समाजसेवी मदनलाल डढोरे के द्वारा पौधा भेंट किया गया।

इस अवसर पर तोगड़िया ने कहा कि पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए सराहनी व पर्यावरण बचाओ जागरूकता के लिए अच्छा कार्य किया जा रहा है। इस मौक़े पर उपस्थित जनसमूह से कहा कि समाज में जागरूकता पैदा करने का अच्छा कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर उपस्थित, समाजसेवी, जनप्रतिनिधियों व पुलिस कर्मचारियों ने स्वागत में पौधे भेंट की सराहना की। ज्ञातव्य हो कि डढोरे विगत लगभग 20-25 वर्षों से आतिथ्य सत्कार, विवाह वर्षगांठ, श्रंद्धाजलि सहित अनेक कार्यों में लगातार जनमानस में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य को लेकर पौधा भेंट व पौधारोपण का कार्य युद्धस्तर पर करते आ रहे हैं।

Tags:    

Similar News