भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट: प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम में देरी से आने पर मांगी माफी, बताई ये बड़ी वजह
भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 का भव्य आगाज हो चुका है। इस महत्वपूर्ण आयोजन में देश-विदेश के दिग्गज निवेशकों, उद्योगपतियों और नीति निर्माताओं ने हिस्सा लिया।
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी समिट में शामिल हुए, लेकिन उनके आगमन में काफी देरी हुई। इस देरी को लेकर उन्होंने खुद मंच से माफी मांगी और इसकी वजह भी स्पष्ट की।
बच्चों की परीक्षा को देखते हुए बदला कार्यक्रम
प्रधानमंत्री मोदी ने मंच से देरी के लिए खेद व्यक्त करते हुए कहा, "मुझे यहां आने में थोड़ी देरी हो गई, इसके लिए मैं क्षमा चाहता हूं। दरअसल, इस समय देशभर में 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं चल रही हैं। छात्रों की असुविधा को ध्यान में रखते हुए मैंने अपना कार्यक्रम बदला, ताकि उनकी पढ़ाई प्रभावित न हो।"
#WATCH | Madhya Pradesh: At the Global Investors Summit in Bhopal, Prime Minister Narendra Modi says "First of all, I want to apologize for being late in coming here. The delay happened because when I reached here yesterday, one thing came to my mind that today there is an exam… pic.twitter.com/dHWkPwIMh3
— ANI (@ANI) February 24, 2025
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट: मध्य प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने की पहल
भोपाल में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का मुख्य उद्देश्य मध्य प्रदेश को निवेश के लिए एक प्रमुख केंद्र के रूप में स्थापित करना है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अगुवाई में राज्य सरकार इस समिट को ऐतिहासिक बनाने के लिए पूरी तरह से तत्पर है।
इस समिट के माध्यम से विभिन्न उद्योगों को निवेश के लिए आकर्षित करने, नई औद्योगिक नीतियों को लागू करने और प्रदेश में रोजगार के नए अवसर सृजित करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
पीएम मोदी का निवेशकों को बड़ा संदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि "मध्य प्रदेश तेजी से विकास की ओर बढ़ रहा है। यहां निवेश के अपार अवसर हैं, और सरकार निवेशकों को हरसंभव सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है।"
उन्होंने इन्वेस्टर्स को भरोसा दिलाते हुए कहा कि "मध्य प्रदेश की नीतियां निवेशकों के अनुकूल हैं, और यहां की सरकार व्यापारिक विकास के लिए हरसंभव मदद करेगी।"