ऑफलाइन परीक्षाओं के लिए दो दिन में प्रक्रिया होगी निर्धारित: मंत्री यादव

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने किया कार्यभार ग्रहण

Update: 2020-07-16 12:24 GMT

भोपाल। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज गुरूवार मंत्रालय पहुंचकर पदभार ग्रहण किया।  कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने विभागीय अधिकारियों से चर्चा की एवं  जानकारी ली। इसी के साथ उन्होंने प्रदेश में होने वाली स्नातक और स्नातकोत्तर की परीक्षाओं के लिए दो दिन में प्रक्रिया निर्धारित करने के निर्देश दिए।  

कार्यभार ग्रहण करने के बाद उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया की यूजीसी की गाइडलाईन के अनुसार प्रदेश में सभी यूजी एवं पीजी के छात्रों की परीक्षाएं तय समयावधि में होनी है। प्रदेश के महाविद्यालयों में लगभग 6 लाख विद्यार्थी हैं। इनकी ऑफलाइन परीक्षाएं लिए जाने के लिए दो दिन में प्रक्रिया निर्धारित कर प्रस्तुत की जाएगी। कोरोना संकट को ध्यान में रखते हुए परीक्षा कराने की योजना बनाई जा रही है। 

इसके साथ ही उच्च शिक्षा मंत्री डॉ यादव ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा उन्हें मंत्रीमण्डल में शामिल किये जाने के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा श्री अनुपम राजन, आयुक्त श्री मुकेश शुक्ला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 




Tags:    

Similar News