अफवाह फैलाने पर होगी दंडात्मक कार्यवाही: मंत्री डॉ. मिश्रा

फेक न्यूज और अफवाहों से रहे सावधान;

Update: 2020-05-23 15:22 GMT

भोपाल। प्रदेश में जारी लॉकडाउन और कोरोना संकट के बीच भ्रमातक खबरें एवं अफवाह फैलाने वालों पर दंडात्मक कार्यवाही के सरकार ने आदेश दिए है।  प्रदेश के गृह, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने एक बयान में अफवाह फैलाने वालों पर सख्त दण्डात्मक कार्यवाही के निर्देश दिए है।

उन्होंने कोरोना संक्रमण एवं आने वाले त्यौहार को देखते हुए लोगों के बीच शांति एवं सद्भाव बनाये रखने के लिए पुलिस को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।  उन्होंने प्रदेश की जनता से अपील करते हुए कहा की वे सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों में चलने वाली फेक न्यूज और अफवाहों से सजग एवं सतर्क रहें, किसी भी बहकावे में ना आये।  साथ ही उन्होंने फेक न्यूज,अफवाह एवं भ्रामक गलत जानकारी फ़ैलाने वालों के खिलाफ पुलिस को दंडात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।  

Tags:    

Similar News